हैदराबाद ब्लास्ट: यासीन भटकल समेत 5 को फांसी की सजा, NIA कोर्ट ने सुनाया फैसला

0
यासीन भटकल
फाइल फोटो

2013 के हैदराबाद बम ब्‍लास्‍ट केस में इंडियन मुजाहिद्दीन (आईएम) के आतंकवादी यासीन भटकल सहित 5 अन्‍य को मौत की सजा सुनाई गई है। राष्‍ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) के स्‍पेशल कोर्ट ने इन लोगों को सोमवार को यह सजा सुनाई। भटकल के अलावा अन्‍य जिन चार लोगों को यह सजा सुनाई गई है, वे सभी भी आईएम से जुड़े हुए हैं। एनआईए कोर्ट ने इससे पहले 13 नवंबर को इन लोगों को मामले में दोषी पाया था।

इसे भी पढ़िए :  5 साल की उम्र से ही बम बनाता था यासीन भटकल, पढिये किस बात से नाराज होकर किया 'हैदराबाद ब्लास्ट'

बता दें कि हैदराबाद के दिलसुखनगर में 21 फरवरी 2013 को दो बम ब्‍लास्‍ट हुए थे। इसमें कम से कम 17 लोगों की मौत हो गई थी और 131 से ज्‍यादा लोग घायल हुए थे।

इसे भी पढ़िए :  BREAKING NEWS: सुप्रीम कोर्ट ने दिया शहाबुद्दीन को दिल्ली की तिहाड़ जेल भेजने का आदेश