20 साल के लंबे इंतजार के बाद, आखिरकार आर्मी जवानों को मिलेंगे बुलेट प्रूफ हेलमेट

0
जवानों

दशकों के इंतजार के बाद भारतीय सेना के जवानों को वर्ल्ड क्लास हेलमेट दिए जाएंगे। इसके लिए सरकार ने कानपुर की एक कंपनी एमकेयू इंडस्ट्रीज से 1.58 लाख हेलमेट तैयार करने के लिए 170 करोड़ की डील कर की है। एमकेयू इंडस्ट्रीज विश्वस्तरीय बॉडी आर्मर (बुलेट प्रूफ जैकेट और हेलमेट) निर्माता कंपनी है। एमकेयू इंडस्ट्रीज पूरी दुनिया की सेनाओं को बॉडी आर्मर निर्यात करती है। नए हेलमेट का प्रोडक्शन शूरू हो गया है। पिछले बीस सालों में पहली बार हेलमेट को लेकर इतना बड़ा ऑर्डर दिया गया है। एनडीटीवी की खबर के मुताबिक, नए हेलमेट्स आने वाले तीन सालों में मिल जाएंगे।

इसे भी पढ़िए :  अब बड़ों के लिए ही नहीं बच्चों के लिए भी हेलमेट पहनना हो सकता है ज़रूरी

इन हैलमेट की खास बात ये है कि ये 9 एमएम की गोली से भी सुरक्षा करने में सक्षम होगी। इन नए हेलमेट इस तरह से डिजाइन किया गया है कि चाहे जितने क्लोज रेंज से ही क्यों ना गोली चलाई गई हो ये उसे झेलने में कारगर है। ये हेलमेट वैश्विक स्टेंडर्ड को पूरा करते है। साथ ही ये हेलमेट पहनने में सुविधाजनक है और इनमें संचार उपकरणों को भी लगाया जा सकता है।

इसे भी पढ़िए :  कश्मीर हिंसा में अब तक 34 की मौत, कर्फ्यू जारी, बंद है इंटरनेट

आपको बता दें, दस साल पहले इंडियन आर्मी की स्पेशल फोर्स के लिए इजरायल से OR-201 हेलमेट्स मंगवाए गए थे। हालांकि, आम जवानों को भारत में ही बने हेलमेट दिए गये थे। जो कि काफी भारी होते हैं। जिससे युद्ध जैसी स्थिति में काफी दिक्कत होती हैं।

इसे भी पढ़िए :  देश और दुनिया के पूरे घटनाक्रम पर एक नजर… बड़ी सुर्खियां और एक्सक्लूसिव खबरें, GOOD MORNING COBRAPOST में