आर्मी जवानोें से अब निजी काम नहीें करवा पाएंगे अधिकारी, सरकार ने दिए निर्देश

0
Prev1 of 2
Use your ← → (arrow) keys to browse

दिल्ली: आर्मी में जवानों को अफसरों के घर पर काम कराने को लेकर लगातार आ रहे शिकायत पर सरकार ने आज एक्शल लेते हुए साफ कहा है कि आर्मी अफसर अपने पर्सनल काम के लिए जवान का उपयोग ना करें।

इसे भी पढ़िए :  क्या किसानों को बदनाम करने के लिए मंदसौर में खुद पुलिस कर रही है तोड़-फोड़- वीडियो देख कर चौंक जाएंगे

जवानों के द्वारा सोशल मीडिया लगातार आई शिकायतों पर एक्शन लेते हुए भारतीय आर्मी ने सभी अफसरों को यह साफ निर्देश दे दिया है कि सभी जवान की गरिमा की ध्यान में रखा जाये और उन्हें अपने पर्सनल काम के लिए उपयोग ना करें।

इसे भी पढ़िए :  मनोहर पर्रिकर ने ममता को चिट्ठी लिखकर ऐसा क्या कहा कि TMC को कहना पड़ा 'हमें चिट्ठी नहीं मिली'

ईस्टर्न कमांड की ओर से सभी अफसरों को लिखे गए पत्र में साफ तौर पर लिखा गया है कि ‘सोशल मीडिया पर जवानों के द्वारा की गई शिकायतों को सेना प्रमुख ने गंभीरता से लिया है। इसी तहत सभी आर्मी अफसरों को यह सूचित किया जाता है कि जवानों का प्रयोग सिर्फ उनकी ड्यूटी के लिये ही किया जाये ना कि अपने पर्सनल काम के लिये’।

इसे भी पढ़िए :  चीन ने विवादित दक्षिण चीन सागर पर किया लड़ाकू विमान तैनात

पत्र के कुछ अंश इस प्रकार से हैं:-

Prev1 of 2
Use your ← → (arrow) keys to browse