फिर होने लगा है कश्मीरी हिंदुओं का पलायन !

0
फाइल फोटो

कश्मीर वापस जाने को तैयार नहीं हैं विस्थापित कश्मीरी पंडित,मोदी की उम्मीदों को झटका

नई दिल्ली:घाटी में दहशतगर्दो के आतंक से कश्मीरी हिंदुओं के घर वापसी अभियान को झटका लगा है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा कश्मीरी हिंदुओं के मामले में गंभीरता दिखाने के बाद घर वापसी को लेकर आशांवित लोग घाटी के बिगड़े हालात से काफी निराश हैं। उनके मुताबिक अलगाववादी जिस तरह घाटी में पुलिस, सेना व वहां रह रहे हिंदू परिवारों और धार्मिक स्थलों को निशाना बना रहे हैं। इसे देखते हुए घर वापसी का सपना असंभव जैसा लगने लगा है। हालात इस कदर बिगड़े हुए हैं कि पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह सरकार के विशेष अभियान में सरकारी नौकरी के लिए घाटी गए दो हजार से अधिक हिंदू परिवार पिछले 17 दिनों से नौकरी व घर छोड़कर जम्मू में डेरा डाले हुए हैं। जबकि कुछ परिवारों के साथ दिल्ली लौट रहे हैं। दिल्ली पहुंची एक सरकारी महिला कर्मचारी ने नाम न छापने की शर्त पर बताया कि घाटी के हालात भयावह हैं। जब तक वहां के हालात में व्यापक सुधार नहीं आ जाता तब तक घाटी लौटने का सवाल ही नहीं है। वह 2010 में नौकरी करने वहां गई थीं। जंतर-मंतर पर कश्मीरी हिंदुओं की रक्षा के लिए केंद्र से हस्तक्षेप की मांग को लेकर आयोजित विरोध प्रदर्शन में शामिल 21 वर्षीय श्रवण पंडिता ने कहा कि घाटी में अलगाववादियों के बढ़ते आतंक से वह काफी निराश हैं। उनके मुताबिक वह घाटी जाने को लेकर काफी आशांवित थे। क्योंकि, मोदी सरकार द्वारा हिंदुओं के लिए कश्मीर में अलग कॉलोनी बनाने जैसे प्रस्तावों से लग रहा था कि जल्द ही अपने पैतृक घर लौटने का सपना साकार हो जाएगा, लेकिन अब ऐसा नहीं है।

इसे भी पढ़िए :  प्रधानमंत्री मोदी दक्षिण अफ्रीका पहुंचे

जंतर-मंतर पर विरोध प्रदर्शन में 100 से अधिक कश्मीरी हिंदू जुटे हुए थे। वह घाटी में बचे अपने संबंधियों की सुरक्षा को लेकर खासे चिंतित दिखे। ऑल पंडित माइग्रेट्स कोआर्डिनेशन कमेटी (एपीएमसीसी) दिल्ली के अध्यक्ष रविंद्र पंडिता ने बताया कि वह कुछ दिन पहले पुलवामा में कात्यायनी मंदिर में वार्षिक समारोह में शरीक होने गए थे। वहां अलगाववादी तत्व मंदिर पर हमला करने आ गए। लोग हवन छोड़कर भागे। यहां तक कि कैंपों में रह रहे कश्मीरी हिंदुओं  पर भी हमला बोलने की कोशिशें हो रही हैं।

इसे भी पढ़िए :  सबसे वजनी महिला का इलाज करने वाली डॉक्टर ने दिया इस्तीफा, कहा- बेटे को नहीं बनाऊंगी डॉक्टर