पीएम मोदी के नोटबंदी के बाद देश में कैश की किल्लत से जूझ रहे आम आदमी के लिए रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया RBI ने बड़ा फैसला लिया है। आरबीआई ने बैंकों में कैश की कमी को दूर करने के लिए इंडियन एयरफोर्स के हेलिकॉप्टर का इस्तेमाल किया है।
RBI ने नए नोट हेलिकॉप्टर से झारखंड के बोकारो में बैंको और एटीएम के लिए भेजे हैं। बैंकों में नकदी पहुंचाने के लिए RBI ने एयरोफोर्स की मदद ली है। रविवार को रिजर्व बैंक ने देश की जनता से अपील की थी कि परेशान न हों पर्याप्त कैश मौजूद है। RBI ने लोगों से धैर्य बनए रखने का आग्रह भी किया। 8 नवंबर को प्रधानमंत्री मोदी ने 500 और 1000 रुपए के नोट बैन की करने की घोषणा की थी, जिसके बाद से बैंकों और एटीएम के बाहर लोगों की लंबी-लंबी लाइन लगी हैं।
सरकार के नोटबंदी के फैसले के बाद देश की 85 प्रतिशत से ज्यादा करेंसी चलन से बाहर हो गई है। सरकार ने काला धन और आतंकवादियों पर लगाम लगाने के लिए नोटबंदी का कड़ा फैसला लिया था। प्रधानमंत्री ने देश की जनता से अपील की है कि केवल 50 दिन मेरा साथ दें। सरकार के इस फैसले के बाद से कांग्रेस समेत कई विपक्षी पार्टियां अचानक नोटबंदी के निर्णय पर सवाल उठा रही हैं। इसके बाद मोदी ने जवाब देने के लिए खुद मोर्चा संभाला।
अगले पेज पर पढ़िए आगे की खबर-