भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह मिशन यूपी में जोरशोर से लग गए हैं। लगभग हर दिन कहीं न कहीं रैली कर रहे हैं। शाह ने बीजेपी और पूर्वांचल के एक स्थानीय दल भारतीय समाज पार्टी की साझा रैली को संबोधित करते हुए कहा, ‘सपा, बीएसपी की तुलना ‘राहु-केतु’ से की। शनिवार को उन्होंने कहा कि इन दोनों पार्टी के रहते यूपी का विकास नहीं हो सकता। बीजेपी अध्यक्ष ने कहा, ‘नरेंद्र मोदी की सरकार में देश में चला विकास का रथ यूपी में अटक गया है। यूपी की सरकार विकास होने ही नहीं देना चाहती।’
रोजी-रोटी की तलाश में पूर्वांचल के युवकों के दिल्ली, मुंबई जैसे शहरों की ओर होने वाले पलायन की ओर इशारा करते हुए शाह ने कहा, ‘आप गुजरात जाइए, महाराष्ट्र जाइए वहां पूर्वांचल के युवक बड़ी संख्या में काम करते मिलेंगे। वे रोजी की तलाश में घर बार और परिवार को छोड़कर बाहर जाने को मजबूर हैं।’
अमित शाह ने कहा कि सपा और बीएसपी ने बीस साल तक प्रदेश में राज किया, मगर गरीबों के लिए कुछ नहीं किया। उन्होंने बीएसपी के संस्थापक कांशीराम की प्रशंसा की, मगर इसकी मुखिया मायावती पर हमला बोला उन्होंने कहा, ‘कांशीराम का मन साफ था। मगर मायावती ने पिछडों और दलितों के वोट को नोट छापने की मशीन बना दिया है।’ बीजेपी अध्यक्ष ने मंच पर मौजूद रहे भारतीय समाज पार्टी के अध्यक्ष ओम प्रकाश राजभर की ओर इशारा करते हुए कहा कि 2014 के लोकसभा चुनाव में जब राजभर हमारे साथ नहीं थे, तब बीजेपी ने प्रदेश की 80 में से 73 सीटें जीती थी। जब यह भी साथ आ गए हैं तो ’मुलायम सिंह जी’ सोच रहे हैं कि विधानसभा चुनाव में क्या होने वाला है।