अगर आपसे बोला जाए तो की आपको गैंडे से लड़ना है तो सोचिए आपको केसा लगेगा, शायद गैंडे का नाम सुनकर ही लोगों की हालत खराब हो जाए, मगर इस से आदमी से मिलिए जो गैंडे से लड़ने की तैयारी कर रहा है।
हरियाणा के कुरुक्षेत्र के रहने वाले अमनदीप ने ‘गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स’ में नाम शामिल करने के 11 स्टंट दिखाए है। 11 ऐसे स्टंट जो आपको हैरान कर देंगे। अमनदीप के 11 स्टंट्स में अपने प्राइवेट पार्ट पर हथौड़ा चलवाने से लेकर एक साथ 20 चलती हुई मोटरबाइक्स को अपने हाथ से रोकने जैसे खतरनाक स्टंट शामिल हैं।अमनदीप यहीं नहीं रूके, उन्होने अपने शरीर के ऊपर कार चलवाई। इसके अलावा एक साथ 53 बीयर की बोतलों को हाथों से तोड़ा।
अपने फौलादी शरीर के लिए फेमस इंडिया के स्टीलमैन अमनदीप सिंह ने दो लोगों को अपने दांतों से उठाया, जिनका वजन करीब 146 किलो था। उनके द्वारा किए गए स्टंट्स में उन्होने अपने अंडकोष (testicles) पर विशाल हथौड़ा का वार भी सहा। जिसे सबसे खतरनाक माना जा रहा है। अमनदीप का दावा है कि वो ऐसे ही तीन हजार स्टंट्स कर सकते हैं।