उन्नत भारत के बैनर तले स्मारिका का प्रकाशन किया गया है। इस मौके पर स्मारिका के प्रबंध सम्पादक सह उन्नत भारत के अध्य्क्ष अभिषेक मिश्र, संपादक उपेन्द्र चौधरी, कार्यकारी संपादक ब्रजेन्द्र नाथ झा, सलाहकार संपादक मदन झा, नमामिभारत के संपादक दिग्विजय चतुर्वेदी, सहारा न्यूज नेटवर्क के वरीष्ठ पत्रकार मुकुन्द बिहारी, बीजेपी एससी मोर्चा के राष्ट्रीय महामंत्री संजय निर्मल, समाज सेवी कविता अशोक, बीजेपी नेता विनोद कुमार बिन्नी, संदीप दुबे, नवीन सिन्हा और राहुल झा उपस्थित रहे। विमोचन समारोह के दरम्यान एससी मोर्चा के महामंत्री संजय निर्मल ने कहा कि गांधी जी को हमेशा दलितों के उद्धारक के रूप में प्रसारित प्रचारित किया जाता रहा है, लेकिन यह समारिका इस अवघारणा को आगे ले जाते हुए बताती है कि गांधी जी का दलित सिर्फ जाति नहीं था। बल्कि अंग्रेजी हकूमक के पैरों तले दमन किया जाता हर भारतीय था।