बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह के हाथों से चम्पारण सत्याग्रह के सौ साल नामक स्मारिका का विमोचन सोमवार को किया। विमोचन करते हुई अमित शाह ने बताया कि यह स्मारिका सही अर्थों में आज के युवाओं के लिए गांधी जी के मूल्यों का एक तरह से दिशानिर्देश करेगी। स्मारिका के विषय वस्तु एवं उसकी प्रस्तुति की सराहना करते हुए उन्होंने कहा कि आज का युवा अपनी बात सीधे-सीधे कहना और सुनना पसंद करते हैं, और यह स्मारिका गांधी जी के संदेशों को सहजता से रखने में पूरी तरह समर्थ है। स्मारिका उस जटिल परिस्थिति की भी चर्चा करती है जिसमें सत्य अंहिंसा के जरिए कोई ठोस समाधान पाया जा सके। इस मौके पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को उदृत करते हुए कहा कि महात्मा गांधी के स्वच्छता अभियान को भी प्रधानमंत्री ने धरातल पर उतारा है। स्वच्छता अभियान चम्पारण आंदोलन का भी एक अभिन्न हिस्सा था। उन्होंने कहा कि यह वर्ष चम्पारण सत्याग्रह के सौ वर्ष पूरा करने के प्रति समर्पित है और भारत सरकार का हर मंत्रालय पूरे इस एक साल को शताब्दी वर्ष मना रहा है। ऐसे में इस स्मारिका की प्रासंगिकता और बढ़ जाती है।
आज भाजपा मुख्यालय में अपने जनसंवाद कार्यक्रम में देशभर से आये कार्यकर्ताओं एवं आमजन से भेंट की । pic.twitter.com/brMqRyZzvu
— Amit Shah (@AmitShah) April 3, 2017
अगली सेलाइड में पढ़ें बाकी की खबर