सांसदों ने की मांग- भगवंत मान को पहले नशामुक्ति केंद्र भेजो

0
भगवंत मान

नई दिल्ली : लोकसभा सांसदों ने पत्र लिखकर स्पीकर से भगवंत मान को एल्कॉहॉल रिहबिलिटेशन सेंटर भेजने की अपील की। सांसदों का कहना है कि इसके बाद ही उन्हें संसद की कार्रवाई में शामिल होने दिया जाए। भगवंत मान को रिहबिलिटेशन सेंटर भेजने की मांग करने वाले सांसदों में चंदू माजरा, महेश गिरि, हरिंदर खालसा शामिल हैं। उन्हें रिहबिलिटेशन सेंटर भेजने की मांग करने वालों में हरिंदर खालसा भी शामिल हैं जो लोकसभा में आम आदमी पार्टी के टिकट पर आए थे लेकिन बाद में उन्हें पार्टी से सस्पेंड कर दिया गया था।ये सभी चीजें ऐसे वक्त में हो रही हैं जब पंजाब में अगले साल यानी 2017 में विधानसभा चुनाव होने हैं। इस चुनाव में बीजेपी और शिरोमणि अकाली दल मिलकर आम आदमी पार्टी का मुकाबला करेंगे क्योंकि आप पंजाब में तेजी से पांव पसार रही है।

इसे भी पढ़िए :  इटली के साथ समझौता कर भारत MTCR का सदस्य बना: कांग्रेस

सिंगिंग और कॉमेडी से राजनीति की दुनिया में कदम रखने वाले भगवंत मान संसद की लाइव स्ट्रीमिंग करने के बाद से ही विपक्षी पार्टियों के निशाने पर हैं। संसद की सुरक्षा व्यवस्था को एक्सपोज करने को लेकर उन्हें कड़ी आलोचना झेलनी पड़ रही है। उन्हें विशेषाधिकार हनन के सिलसिले में जांच का सामना भी करना पड़ रहा है।हालांकि आम आदमी पार्टी मान के बचाव में यह कह रही कि पठानकोट हमले के बाद जब पाकिस्तानी जांच दल को इंडियन एयरबेस में घुसने की इजाजत दी गई थी तब किसी को सुरक्षा का खयाल क्यों नहीं आया।

इसे भी पढ़िए :  Live INDvENG 4th Test: जयंत यादव ने भी मारा शतक