पाकिस्तान को जल्द ही मिलने वाला है करारा जवाब, सेना प्रमुख ने किया बड़ा खुलासा

0
बिपिन रावत
Prev1 of 2
Use your ← → (arrow) keys to browse

भारतीय जवानों के शव क्षत-विक्षत करने की पाकिस्तानी सेना की बर्बर हरकत से जहां पूरे देश में गुस्सा है, वहीं सेना प्रमुख जनरल बिपिन रावत ने साफ किया कि वह इस पाकिस्तान को इसका माकूल जवाब देंगे।

सेना प्रमुख जनरल रावत ने मीडिया से मुखातिब होते हुए कहा, जब भी ऐसी कोई घटना होती है, हम इसका जरूर जवाब देते हैं। हालांकि उन्होंने सेना की कार्रवाई का कोई ब्योरा तो नहीं दिया, बस इतना कहा कि सेना कभी भविष्य की अपनी योजनाओं का खुलासा नहीं करती, काम पूरा हो जाने के बाद ही बताती है।

इसे भी पढ़िए :  सरहद पर शहादत, सवालों में सरकार: देश पूछ रहा है सवाल-'आखिर कब काम आएगा 56 इंच का सीना?'

बता दें कि पाकिस्तानी सेना की बॉर्डर एक्शन टीम (BAT) के लड़ाकों ने इस हफ्ते की शुरुआत में LoC के पार भारतीय सीमा में घुसकर सेना के दो जवानों के शव को क्षत-विक्षत कर दिया था। सेना ने इस घटना की जानकारी देते हुए अपने बयान में कहा था, ‘1 मई 2017 को कृष्‍णा घाटी सेक्‍टर में नियंत्रण रेखा के पास दो फॉरवर्ड पोस्‍ट्स पर पाकिस्‍तानी सेना की ओर से रॉकेट और मोर्टार से फायरिंग की गई। साथ ही दो पोस्‍ट्स के बीच पैट्रोल ऑपरेटिंग पर बैट एक्‍शन भी किया गया।

इसे भी पढ़िए :  उद्धव ठाकरे का पीएम पर निशाना: सरहद पर शहीद हो रहे हैं जवान, मोदी कर रहे हैं 'मन की बात'

पाकिस्‍तानी सेना ने कायरानापूर्ण रवैया दिखाते हुए हमारे दो जवानों के शवों को क्षत-विक्षत कर दिया. पाकिस्‍तानी सेना की ऐसी नृशंस हरकत का जल्‍द ही उचित जवाब दिया जाएगा।’

इसे भी पढ़िए :  Happy Mothers Day: गिफ्ट के अलावा यह खास मैसेज भेजकर अपनी मम्मी को करें खुश
Prev1 of 2
Use your ← → (arrow) keys to browse