ICAI की चार्टर्ड अकाउंटेंट्स को चेतावनी- नोटबंदी के खिलाफ न दें कोई राय

0
ICAI

द इंस्‍टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया (ICAI) ने अपने सदस्‍यों को एडवायजरी जारी कर कहा कि वे केंद्र सरकार के नोटबंदी के फैसले की आलोचना करने से बचें। संस्‍था की ओर से जारी सर्कुलर में कहा गया है, ‘सभी सदस्‍यों को सलाह दी जाती है कि नोटबंदी को लेकर अपने क्‍लाइंट को राय देने और किसी अन्‍य प्‍लेटफॉर्म पर विचार व्‍यक्‍त करने को लेकर सावधान रहें।’

इसे भी पढ़िए :  नोटबंदी का असर: जिस्म के बाजार में बिकने से बची महिला, भाई करने चला था आबरू का सौदा

एडवायजरी के अनुसार, ‘सदस्‍यों को कड़ाई से सलाह दी जाती है कि वे गलत कामों में शामिल ना हो। इसके अलावा उन्हें किसी भी लेख या इंटर्व्यू में नोटबंदी पर अपने निजी नकारात्मक राय न देने देने की सलाह दी गई है।’

इसे भी पढ़िए :  नोटबंदी: 49 साल के शख्स की लाईन में लगने से हुई मौत

गौरतलब हो कि, यह एडवायजरी छह सीए के अवैध काम में शामिल होने की जानकारी सामने आने के बाद जारी की गई है।

इसे भी पढ़िए :  दस के सिक्कों के लिए पत्रकारों को जिंदा जलाने की कोशिश, पूरी खबर आपके होश उड़ा देगी

आईसीएआई के अनुसार, ‘इस कदम से ना केवल काले धन को दूर करने में मदद मिलेगी बल्कि यह राष्‍ट्रविरोधी गतिविधियों को रोकने में भी सफलता मिलेगी।’