ICAI की चार्टर्ड अकाउंटेंट्स को चेतावनी- नोटबंदी के खिलाफ न दें कोई राय

0
ICAI

द इंस्‍टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया (ICAI) ने अपने सदस्‍यों को एडवायजरी जारी कर कहा कि वे केंद्र सरकार के नोटबंदी के फैसले की आलोचना करने से बचें। संस्‍था की ओर से जारी सर्कुलर में कहा गया है, ‘सभी सदस्‍यों को सलाह दी जाती है कि नोटबंदी को लेकर अपने क्‍लाइंट को राय देने और किसी अन्‍य प्‍लेटफॉर्म पर विचार व्‍यक्‍त करने को लेकर सावधान रहें।’

इसे भी पढ़िए :  आखिर कहां गया आर्मी का लापता जहाज ? पूरी रात चला सर्च ऑपरेशन

एडवायजरी के अनुसार, ‘सदस्‍यों को कड़ाई से सलाह दी जाती है कि वे गलत कामों में शामिल ना हो। इसके अलावा उन्हें किसी भी लेख या इंटर्व्यू में नोटबंदी पर अपने निजी नकारात्मक राय न देने देने की सलाह दी गई है।’

इसे भी पढ़िए :  नोटबंदी के फैसले को सही ठहराते हुए आमिर ने कहा, पीएम ने किया अच्छा काम आप भी दें साथ

गौरतलब हो कि, यह एडवायजरी छह सीए के अवैध काम में शामिल होने की जानकारी सामने आने के बाद जारी की गई है।

इसे भी पढ़िए :  नोटबंदी के दौरान अतिरिक्त काम करने वाले बैंक कर्मियों के लिए ओवरटाइम की मांग

आईसीएआई के अनुसार, ‘इस कदम से ना केवल काले धन को दूर करने में मदद मिलेगी बल्कि यह राष्‍ट्रविरोधी गतिविधियों को रोकने में भी सफलता मिलेगी।’