मीडिया पर भड़के वरिष्ठ पत्रकार अरनब गोस्वामी, कहा- सही और गलत के बीच फर्क भूल गए हैं पत्रकार

0
2 of 2Next
Use your ← → (arrow) keys to browse

बेंगलुरु में नये साल की शाम और रात को कई महिलाओं के संग छेड़खानी की घटना पर गोस्वामी ने कहा कि पिछले कुछ दिनों में उन्हें एंकरिग न करते होने का जितना मलाल हुआ है उतना पहले कभी नहीं हुआ। अरनब ने कहा कि बेंगलुरु के मंत्री के बयान पर उन्हें बहुत तेज गुस्सा आया। अरनब ने पूछा, “देश का मीडिया कहां है? उसे किस बात में रुचि है? लोग मुझसे पूछ रहे हैं कि आप रिपब्लिक क्यों लॉन्च कर रहे हैं? मैं कहता हूं इसलिए।”

इसे भी पढ़िए :  अरनब गोस्वामी ने टाइम्स नाऊ से दिया इस्तीफा! लॉन्च कर सकते हैं खुद का चैनल

अरनब ने अपने संबोधन में कॉमनवेल्थ घोटाले में आरोपी सुरेश कलमाड़ी पर भी निशाना साधा। अरनब ने कहा, 27 दिसंबर 2016 को घोटाले के आरोपी सुरेश कलमाड़ी को भारतीय ओलंपिक संघ का आजीवन अध्यक्ष घोषित किया। मीडिया इस पर चुप क्यों है? पिछले कुछ महीनों से मीडिया को क्या हुआ है?” अरनब ने कार्यक्रम में मौजूद युवाओं को अपने ही सवाल का जवाब देते हुए कहा, “मीडिया का डर खत्म हो चुका है, हम इसे दोबारा पैदा करेंगे।”

इसे भी पढ़िए :  अमित शाह facebook पर पीएम मोदी के बाद दूसरे नंबर पर
2 of 2Next
Use your ← → (arrow) keys to browse