बेंगलुरु में नये साल की शाम और रात को कई महिलाओं के संग छेड़खानी की घटना पर गोस्वामी ने कहा कि पिछले कुछ दिनों में उन्हें एंकरिग न करते होने का जितना मलाल हुआ है उतना पहले कभी नहीं हुआ। अरनब ने कहा कि बेंगलुरु के मंत्री के बयान पर उन्हें बहुत तेज गुस्सा आया। अरनब ने पूछा, “देश का मीडिया कहां है? उसे किस बात में रुचि है? लोग मुझसे पूछ रहे हैं कि आप रिपब्लिक क्यों लॉन्च कर रहे हैं? मैं कहता हूं इसलिए।”
अरनब ने अपने संबोधन में कॉमनवेल्थ घोटाले में आरोपी सुरेश कलमाड़ी पर भी निशाना साधा। अरनब ने कहा, 27 दिसंबर 2016 को घोटाले के आरोपी सुरेश कलमाड़ी को भारतीय ओलंपिक संघ का आजीवन अध्यक्ष घोषित किया। मीडिया इस पर चुप क्यों है? पिछले कुछ महीनों से मीडिया को क्या हुआ है?” अरनब ने कार्यक्रम में मौजूद युवाओं को अपने ही सवाल का जवाब देते हुए कहा, “मीडिया का डर खत्म हो चुका है, हम इसे दोबारा पैदा करेंगे।”