कल से तीन दिन बंद रहेंगे बैंक, ATM में भी हो सकती है कैश की किल्लत

0
बैंक
file photo

कल यानी शनिवार से सोमवार तक सभी बैंकों पर  स्थाई रुप से ताला लटका मिलेगा। बताया जा रहा है कि ATM तो खुले रहेंगे, लेकिन उसमें कैश नाम मात्र ही होगा। इसलिए हम आपको आज ही सूचित कर रहे हैं, कि अगर आपको बैंक से संबंधित कोई काम है तो, उसे आज और कल में हीं अपना निपटा लें क्योंकि सोमवार को ईद होने के कारण इस सप्ताहांत बैंकों में लगातार तीन दिन छुट्टी रहेगी। हो सके तो अपने पास जरुरत के लिए कैश अभी निकाल लें, नहीं तो तीन दिन तक बिना कैश के गुजारा करना पड़ सकता है, रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया के अनुसार पूरे देश में सभी प्रकार के बैंक बंद रहेंगे। इस दौरान किसी भी बैंक में कोई वित्तीय लेनदेन नहीं होगा।

इसे भी पढ़िए :  रविवार को बंद रहेंगे बैंक, सोमवार को बदले जाएंगे नोट

 

वहीं तीन दिन बैंक बंद रहने से अरबों रुपये की क्लियरिंग प्रभावित होने की आशंका है। महीने का चौथा शनिवार होने की वजह से 24 जून को भी बैंक बंद रहेंगे, महीने में हर दूसरे और चौथे शनिवार को बैंकों में अवकाश रहता है। इसके बाद 25 जून को रविवार के दिन नियमित साप्ताहिक अवकाश होगा जबकि सोमवार को ईद का त्योहार है जिसके लिए लगभग पूरे देश में बैंक बंद रहेंगे।

इसे भी पढ़िए :  पाकिस्तान को झटका: सिंधु नदी पर बांध बनाने की योजना में एडीबी का मदद से इनकार

 

बैंक अपनी तरफ से तो एटीएम को पूरी तरह से लोडेड रखेंगे, लेकिन हो सकता है जितना कैश एटीएम में डाला जाए वो भी कम पड़ सकता है। बैंक के चेस्ट बंद होने से एटीएम में भी कैश लोड हो इसकी संभावना काफी कम है। इन तीन दिनों में नेटबैंकिंग से होने वाले फंड ट्रांसफर पर भी असर पड़ेगा।

इसे भी पढ़िए :  मायावती ने कहा- मेट्रो का ट्रायल सीएम अखिलेश की बचकानी जिद

 

हालांकि, बैंकों का कहना है कि एटीएम में पर्याप्त मात्रा में पैसे उपलब्ध करा दिए जाएेंगे। साथ ही उनका कहना है कि अब पर्व-त्योहार पर भी लोग ऑनलाइन शॉपिंग ज्यादा कर रहे हैं जिससे नकदी की समस्या कम ही आयेगी, इसके अलावा छोटे दुकानदारों ने भी डिजिटल भुगतान के माध्यमों को अपनाया हुआ है।