ATM से 1 महीने तक मिलेंगे सिर्फ 100 के नोट!

0
2 of 2Next
Use your ← → (arrow) keys to browse

टीएम जल्दी खाली हो जाएगा। अगर बैंक ने एटीएम में बार-बार रकम नहीं भरी तो करंसी की किल्लत बरकरार रहेगी। स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के उपप्रबंधक एस. के. शर्मा ने दावा किया है कि एटीएम में शनिवार तक 2000 और 500 के नए नोटों के हिसाब से सॉफ्टवेयर फीड कर दिया जाएगा। उसके बाद एटीएम से भी नए नोट मिलने लगेंगे। उन्होंने बताया कि नए नोट छोटे और पिछले नोटों की तुलना में काफी अलग हैं।

इसे भी पढ़िए :  दयाशंकर की मायावती को चुनौती, स्वाति के सामने लड़कर दिखाएं चुनाव

ऐसे में जर्मनी और जापान से मंगाया गया सॉफ्टवेयर एटीएम में लोड किया जाएगा। वहीं, कन्फिग्रेशन के बाद मशीन को चालू कर दिया जाएगा। शुक्रवार को सॉफ्टवेयर लोड न होने के कारण एटीएम से सिर्फ 100 रुपये के ही नोट निकले। उन्होंने बताया कि शुक्रवार शाम तक एसबीआई की गांधीनगर शाखा से करीब 24 लाख रुपये कस्टमर्स को दिए गए। इससे करीब 700 कस्टमर्स को सहूलियत हुई। उन्होंने बताया कि पूरे जिले में करीब एक से डेढ़ लाख लोगों ने रुपये बदले हैं।

इसे भी पढ़िए :  केजरीवाल ने विधानसभा सत्र में मोदी पर कसे तंज, कहा कड़क चाय पीने से अच्छा जहर खाना
2 of 2Next
Use your ← → (arrow) keys to browse