SBI के एटीएम से निकले 500 के नोट, गांधी जी की तस्वीर गायब

0
एटीएम

नोटबंदी के बाद से ही एटीएम से बिना नंबर वाले या ऐसे ही दूसरे नोट निकलने की घटनाएं सामने आती रही हैं। ताजा मामला मध्यप्रदेश के मुरैना का है। जहां एटीएम से बिना गांधी जी की तस्वीर वाले पांच सौ के नोट निकले।

शनिवार को मुरैना में एक शख्स एटीएम से पैसे निकालने के लिए स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के एटीएम पहुंचा। जब उसने एटीएम पैसे निकाले तो पांच-पांच सौ नोट निकल आए। लेकिन नोट देखकर वो शख्स हैरान रह गया है।

इसे भी पढ़िए :  RBI ने दिया होली का तोहफा, बैंक खातों से हटाई सारी पाबंदी, अब निकाल पाएंगे मनचाही रकम

जो नोट उस शख्स ने एटीएम से निकाले उन पर नंबर तो पड़े थे। लेकिन किसी भी नोट पर महात्मा गांधी की तस्वीर नहीं थी। इस शख्स के हाथ में पांच-पांच सौ के चार नोट थे, जिनमें से एक पर भी गांधी जी की तस्वीर नहीं थी। ये देखकर सब लोग हैरान हो गए और एटीएम के आसपास हलचल मच गई। हालांकि बाद में इसकी शिकायत बैंक से की गई।

इसे भी पढ़िए :  कैश पर तैश! 2 दिन बैंक बंद, एटीएम खाली, जनता झेल रही रूपयों की कंगाली

फिलहाल बैंक ने मामले का संज्ञान लिया है। बैंक की टीम जांच कर रही है कि आखिर बिना गांधी जी की तस्वीर वाले नोट एटीएम तक कैसे पहुंचे।

इससे पहले मध्यप्रदेश के दमोह में भी ऐसी घटना सामने आई थी। जहां एटीएम से बिना नंबर वाले 500 के नोट निकले थे। बिना नंबर वाले ये नोट भी स्टेट बैंक एटीएम से निकले थे। जिसके बाद एटीएम बंद करवा दिया गया था।

इसे भी पढ़िए :  ट्राई ने Idea पर लगाया 3 करोड़ का जुर्माना