जब उनसे पाकिस्तान और चीन के रिश्ते के बारे में सवाल पूछा गया तो उन्होंने कहा की आजकल पूरे देश में चीनी सामान का विरोध चल रहा हैं क्योकि चीन ही ऐसा देश हैं जो अभी भी पाकिस्तान के साथ खड़ा हैं और उसका साथ दे रहा हैं।इसी से गुस्साए लोगों ने चीनी समानों का विरोध करना शुरू कर दिया हैं उनमें से एक में भी हूं जिसने चीनी सामान का बहिष्कार करने की सबसे ज्यादा अपील की है। दरअसल चीन के प्रोडक्ट्स ना खरीदने के पीछे उनका तथ्य है कि “चीन भारत से पैसे कमाता है और फिर उसी पैसे से पाकिस्तान की मदद करता है। इसे चीन की भारत के साथ गद्दारी नहीं कहे तो क्या कहे।
उन्होंने कहा, “बुराई का अंत करना हिंसा नहीं होती। मुझे लगता है मोदी जी दाउद इब्राहिम, मसूद अजहर और हाफिज सईद जैसे लोगों का भी अंत करेंगे। इस तरह देश के लोगों में गरीबी और काले धन को लेकर जो शिकायत है वह मिट जाएगी। मैंने इस संबंध में मोदी जी को ट्वीट भी किया था कि उन्हें बुद्ध और युद्ध को साथ लेकर चलाना चाहिए, क्योंकि क्रांति के बिना शांती नहीं होती।