पाकिस्तान के इस्लामाबाद में एक चाय बेचने वाले शख्स इन दिनों इंटरनेट पर खूब चर्चाओं में है। दरअसल पाकिस्तानी फोटोग्राफर जिया अली ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर इस्लामाबाद के इस चायवाले का फोटो अपलोड किया था औप साथ ही कैप्शन दिया था ‘हॉट टी’। जिया के इंस्टा पर करीबन 10 हजार फॉलोअर्स हैं, जिनके साथ उन्होंने यह तस्वीर साझा की। यहीं से शुरू हुआ अरशद का रातों-रात सोशल मीडिया में सिलेब्रिटी बन जाने का सफर।
इंटरनेट पर सुर्खियां बटोर रहे नीली-हरी आंखों वाले अरशद कल तक संडे बाजार में चाय बनाते थे। फोटो के वायरल हो जाने के बाद उनकी जिंदगी मे आया यू टर्न, इस्लामाबाद के एक ऑनलाइन शॉपिंग स्टोर ने ‘अरशद चायवाला’ को मॉडलिंग का ऑफर दे डाला। इतना ही नहीं ऑनलाइन शॉपिंग स्टोर ने अरशद की एक से बढ़कर एक शानदार तस्वीरें फेसबुक पर पोस्ट की हैं। साथ ही कंपनी ने घोषणा की है कि अरशद अब से हमारे मॉडल के तौर पर हमारे साथ काम करेंगे। स्टोर ने एक टैगलाइन भी दी है, ‘चायवाला अब चायवाला नहीं है, वह अब एक फैशनवाला है।’
एक न्यूज चैनल को इंटरव्यू देते हुए बताया कि रोजाना 30-40 महिलाएं आती हैं और उनके साथ तस्वीर और वीडियो बनाकर चली जाती हैं।
देखिए वीडियों-