ढाका आतंकी हमले में आईएसआई की संलिप्तता को पाकिस्तान ने नकारा

0
शरीफ

इस्लामाबाद : पाकिस्तान ने बांग्लादेश की राजधानी ढाका में आतंकी हमले में उसकी संलिप्तता संबंधी मीडिया की खबरों को ‘‘निराधार, गैरजिम्मेदार और भड़काउ’’ बताते हुए खारिज कर दिया है।

पाकिस्तान के विदेश विभाग के प्रवक्ता नफीस जकारिया ने ढाका के एक लोकप्रिय रेस्तरां में पिछले सप्ताह हुए आतंकी हमले में पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी आईएसआई की संलिप्तता संबंधी मीडिया के सवालों के जवाब में यह बयान जारी किया।

इसे भी पढ़िए :  महिलाओं को पवित्रता और संयम के उपदेश देने वाले ये धार्मिक नेता खुद पर ही खो बैठे संयम

उन्होंने एक बयान में कहा, ‘‘भारतीय मीडिया में आ रही यह बहुत ही खेदजनक, गैरजिम्मेदार और भड़काउ खबरें है। वे पूरी तरह बेबुनियाद और निराधार हैं। पाकिस्तान इन आरोपों को दृढ़ता से नकारता है।

इसे भी पढ़िए :  जल्द ही पाकिस्तान का साथ छोड़ने वाला है चीन, जानिए क्यों

विदेश विभाग के प्रवक्ता ने कहा, ‘‘बांग्लादेश की प्रधानमंत्री के सलाहकार गौहर रिजवी ने बांग्लादेश में पाकिस्तान के उच्चायुक्त से संपर्क कर पुष्टि की कि उन्होंने पाकिस्तान के खिलाफ कोई बयान जारी नहीं किया और यह कि भारतीय मीडिया की खबरें फर्जी है। दोनों देशों के बीच गलतफहमी नहीं हो इसके लिए उन्होंने पाकिस्तान के उच्चायुक्त को वहां की सरकार को इसके बारे में अवगत कराने को भी कहा। ’’

इसे भी पढ़िए :  आतंकियों का अनंतनाग में 'पुलिस टीम' पर हमला, एक जवान शहीद, 2 जख्मी

हम आपको बता दें कि, बांग्लादेश की राजधानी ढाका में आतंकि हमले में एक भारतीय सहित 20 विदेशी मारे गए थे।