पत्थरबाज को जीप से बांधने का मामला : मेजर गोगोई को सम्मानित करने पर उठा राजनीतिक तूफ़ान, शरद यादव से लेकर ओवैसी तक ने उठाए सवाल

0
गोगोई
Prev1 of 2
Use your ← → (arrow) keys to browse

नई दिल्ली : कश्मीर घाटी में पत्थरबाजों से निपटने के लिए एक स्थानीय युवक को जीप पर बांधकर मानव ढाल की तरह इस्तेमाल करने वाले सेना के मेजर नितिन गोगोई के सम्मान पर सियासी घमासान शुरू हो गया है। गोगोई के सम्मान पर कई राजनीतिक दलों ने ऐतराज जताया है। सेना के सम्मान पर जेडी (यू) के वरिष्ठ नेता शरद यादव और ऑल-इंडिया मजलिस इत्तेहादुल मुसलमीन (AIMIM) के अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी ने केंद्र सरकार पर निशाना साधा है। यादव ने कहा कि इस मामले की जांच पूरी होने से पहले सरकार को ऐसा कदम नहीं उठाना चाहिए था। इससे कश्मीर की स्थिति और बिगड़ेगी। यादव ने कहा, ‘कश्मीर में स्थिति विकट है। कोई भी कदम जांच के नतीजों के आधार पर उठाना चाहिए।’

इसे भी पढ़िए :  कश्मीर में महौल खराब कर रहे साऊदी और पाकिस्तानी टीवी चैनल, ऐसे भड़का रहे लोगों को

ओवैसी ने केंद्र पर निशाना साधते हुए कहा कि कश्मीर में स्थिति सामान्य नहीं हो पा रही। घाटी में सेना की तलाशी अभियान का नकारात्मक असर हो रहा है। पीडीपी और बीजेपी की सरकार राज्य में प्रशासनिक स्थिति सुधारने में विफल रही है। ओवैसी ने केंद्र पर सवाल उठाते हुए कहा कि सेना कश्मीर में आतंकवाद को कंट्रोल कर सकती है, खत्म नहीं कर सकती है। उन्होंने कहा, ‘बीजेपी राष्ट्रवाद के नाम पर अपनी नाकामियों को छुपा रही है।’ उन्होंने सरकार से पूछा, ‘सेना के 15 बेस कैंप पर आतंकी हमले हुए हैं, इसका कौन जिम्मेदार है? दक्षिण कश्मीर में स्थितियां खराब हैं। लड़कियां पत्थरबाजी कर रही हैं। राज्य में प्रशासनिक ढांचा चरमरा गया है।’

इसे भी पढ़िए :  निर्मला सीतारमण ने संभाला रक्षामंत्री का कार्यभार

सीपीआई के वरिष्ठ नेता डी राजा ने हालांकि गोगोई के सम्मान पर तो कुछ नहीं बोला, लेकिन कश्मीर के बहाने उन्होंने केंद्र पर निशाना साधा। राजा ने कहा, ‘आर्मी चीफ ने जो किया वह सेना का मसला है। इसपर मुझे कुछ नहीं कहना है। कश्मीर में स्थिति हर रोज बिगड़ रही है। बच्चे भी प्रदर्शन में शामिल हो गए हैं। केंद्र को राज्य की जनता का विश्वास जीतने के लिए कदम उठाने चाहिए। कश्मीर की समस्या का समाधान राजनीतिक स्तर पर सुलझाने की जरूरत है।’

इसे भी पढ़िए :  नोटबंदी पर ऐसा क्या बोल गए केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद कि ट्विटर पर हुई जमकर खिंचाई, पढ़ें पूरी खबर

अगले पेज पर पढ़िए- क्या है पूरा मामला

Prev1 of 2
Use your ← → (arrow) keys to browse