शौचालय बनाने के लिए अपनी बकरियां बेचने वालीं छत्तीसगढ़ की 105 साल की कुंवर बाई को स्वच्छ भारत अभियान का शुभंकर बनाया गया है। टॉयलेट बनाने के लिए अपनी बकरियां बेचने वालीं 105 साल की कुंवर बाई का देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी भी सम्मान करते हैं। 17 सितंबर को स्वच्छता दिवस के मौके पर पीएम नरेंद्र मोदी दिल्ली में कुंवर बाई को सम्मानित करेंगे। मई में छत्तीसगढ़ में पीएम नरेंद्र मोदी ने श्याम प्रसाद मुखर्जी शहरी मिशन के शुभारंभ समारोह में कुंवर बाई के पैर छूए थे।
कुंवर बाई धमतरी की रहने वाली है। कुंवर बाई ने अपनी पाली हुई आधा दर्जन बकरियों को 22 हजार रुपए में बेचकर गांव का पहला टॉयलेट बनवाया था। इस उम्र में वह कोशिश में जुटी हैं कि गांव की हर महिला का मान रहे, हर घर में टॉयलेट हो। पैसे नहीं थे तो बकरियां बेचकर दो टॉयलेट बनवाए। गांव में जिनके पास पैसों की कमी थी, कुंवर ने उनकी मदद की। आज हर गांव में टॉयलेट है।
कुंवर बाई की जिंदगी से जुड़े कुछ और दिलचस्प पहलू जानने के लिए अगले स्लाइड में जाएं, next बटन पर क्लिक करें