क्या समाजवादी पार्टी सुप्रीमो मुलायम सिंह ने बेटे अखिलेश को बिना बताए यूपी के अध्यक्ष पद से हटाने की गलती मान ली है? अखिलेश की नाराजगी को देखते हुए मुलायम को अब मामला सुलझाने के लिए खुद लखनऊ आना पड़ रहा है। इससे पहले बुधवार को मुलायम ने अखिलेश को दिल्ली तलब किया था, लेकिन वह नहीं आए थे। सुलह की मुहिम पर लखनऊ आए समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता राम गोपाल यादव ने गुरुवार को अखिलेश से मुलाकात के बाद मुलायम के लखनऊ आने और मिल-बैठकर मामला सुलझाने की बात कही।
‘नाराज’ अखिलेश यादव को मनाने लखनऊ आए राम गोपाल यादव ने मुख्यमंत्री से मुलाकात के बाद गुरुवार को कहा, ‘जब नेताजी और मुख्यमंत्री जी की बैठकर बात हो जाएगी तो सब ठीक हो जाएगा।’ इस बीच मीडिया में ये खबरें भी छाई रहीं कि पिता-पुत्र में बातचीत बंद है। हालांकि राम गोपाल ने इससे इनकार किया। उन्होंने कहा, ‘नेताजी और मुख्यमंत्री जी में कोई संवादहीनता नहीं है। नेताजी आएंगे और दोनों की बातचीत होगी। ज्यादातर फैसले नेताजी की राय पर ही होते हैं, इसलिए मुख्यमंत्री की नाराजगी जैसी कोई बात ही नहीं है।’