नई दिल्ली: अगर एयरपोर्ट जा रहे हैं तो सावधान रहिएगा. यहां ठगों का गिरोह का गिरोह घूम रहा है. कहीं ऐसा ना हि कि आप ठगी के शिकार हो जाएं.आइजीआइ एयरपोर्ट पर वीवीआइपी यात्रियों के लिए प्रयुक्त बग्घी की आपूर्ति करने के नाम पर 22 लाख रुपये ठगी का मामला सामने आया है। ठगी की शिकार कंपनी ने आपूर्तिकर्ता चेन्नई की एक कंपनी के मैनेजिंग डायरेक्टर पी. गोपी के खिलाफ ठगी का मुकदमा दर्ज कराया है। आइजीआइ थाना पुलिस मामले की जांच शुरू कर दी है।
पुलिस के मुताबिक आइजीआइ के टर्मिनल थ्री पर प्रीमियम पोर्ट लांज मैनेजमेंट लिमिटेड कंपनी स्थित है। इस कंपनी के पास ही एयरपोर्ट पर आने वाले वीवीआइपी के खान-पान व पिक एंड ड्राप का जिम्मा है। कंपनी के फाइनांस कंट्रोलर प्रशांत ने पुलिस को बताया कि वर्ष 2014 में उनकी कंपनी को वीवीआइपी के पिक एंड ड्राप के लिए बग्घी की जरूरत थी। इसी दौरान बग्घी की आपूर्ति के लिए चेन्नई स्थित कैरीऑल कार प्रा. लिमिटेड नाम की कंपनी की मार्केटिंग टीम ने उनसे संपर्क किया। एक बग्घी कीमत करीब 5.50 लाख थी। सौदा तय होने पर कैरीऑल कार प्रा. लिमिटेड के मैनेजिंग डायरेक्टर पी. गोपी ने कहा कि बग्घी के लिए कुल लागत का 75 फीसद रुपये कंपनी को जमा कराने होंगे। उनकी कंपनी ने 20 नवंबर 2014 को 22.95 लाख रुपये दे दिए। रुपये मिलने पर पी. गोपी ने कंपनी को 28 नवंबर तक 6 बग्घी दे देने की बात कही थी। लेकिन इस अवधि में बग्घी प्रीमियम पोर्ट लांज मैनेजमेंट को नहीं मिल पायीं। पूछने पर पी गोपी ने गुंडों द्वारा मरवाने की धमकी भी दी।