कश्मीर : नौशेरा में भारतीय सेना ने तबाह किया पाकिस्तान का बंकर, देखिए वीडियो

0
नौशेरा
Prev1 of 2
Use your ← → (arrow) keys to browse

श्रीनगर : भारतीय सेना कश्मीर में पाकिस्तानी घुसपैठ के खिलाफ बेहद कड़ी कार्रवाई करते हुए नौशेरा इलाके में पाक पोस्ट को तबाह कर डाला है। सेना ने पाकिस्तानी बंकरों की तबाही का विडियो भी बनाया है। भारतीय सेना के मेजर जनरल अशोक नरूला ने मंगलवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बताया कि आतंकियों की घुसपैठ को रोकने के लिए सीमा पर बेहद कड़ी कार्रवाई की गई है। नरूला ने कहा, ‘पाकिस्तानी सेना अपनी चौकियों और बंकरों की मदद से आतंकियों की मदद करता रहा है। भारत ने नौशेरा में जवाबी कार्रवाई करते हुए पाकिस्तान के पोस्ट को नष्ट कर दिया है।’

इसे भी पढ़िए :  अगस्ता वेस्टलैंड घूसकांड में पूर्व वायुसेना प्रमुख एसपी त्यागी को मिली जमानत, पटियाला हाउस कोर्ट का फैसला

उन्होंने कहा कि पाकिस्तानी की इस गोलाबारी से भारत के गांवों को भी भारी नुकसान पहुंचता है। नरूला ने बताया कि सेना ने पाकिस्तान के बंकर की तबाही का पूरा विडियो बनाया है। यह विडियो 30 सेकंड का है।नरूला ने कहा कि पड़ोसी मुल्क सीमा पर घुसपैठ रोके। उन्होंने कहा, ‘हमने हाल में नौशेरा में जो कार्रवाई की है वह घुसपैठियों के खिलाफ ही थी। यह कार्रवाई हमारी आतंकवाद विरोधी अभियान का हिस्सा है।’ उन्होंने कहा, ‘हम कश्मीर में अमन और शांति चाहते हैं। हम इसके लिए सीमा पर घुसपैठ को नियंत्रित करने की कोशिश कर रहे हैं, ताकि आतंकियों की संख्या कम से कम हो और राज्य के युवा गलत राह पर न चलें। हम आतंकियों को रोकने के लिए सीमा पर इस तरह की कार्रवाई करते रहते हैं।’

इसे भी पढ़िए :  विपक्ष को तगड़ा झटका, बीजेपी से होगा अगला राष्ट्रपति?

अगले पेज पर देखिए वीडियो

Prev1 of 2
Use your ← → (arrow) keys to browse