गुरमेहर कौर विवाद: जावेद अख्‍तर पर बबिता फोगाट का पलटवार, कहा- देशभक्ति किताबों से नहीं आती

0
2 of 3
Use your ← → (arrow) keys to browse

अख्तर ने केंद्रीय मंत्री किरण रिजिजू पर भी निशाना साधा था। रिजिजू का नाम लिए बिना अख्तर ने ट्वीट किया था, ‘उसका तो पता नहीं, लेकिन मंत्री जी, मुझे ये जरूर पता है कि आपका दिमाग किसने खराब किया है।’ यह निशाना किरण रिजिजू के उस ट्वीट को लेकर साधा गया था, जिसमें उन्होंने कहा था कि पता नहीं इस युवा बच्ची(गुरमेहर कौर) का दिमाग किसने खराब किया है।

इसे भी पढ़िए :  उरी हमले को लेकर पाक उच्चायुक्त अब्दुल बासित तलब

एक ताजा ट्वीट में एक बार फिर अख्तर ने किरण रिजिजू पर निशाना साधा है, उन्होंने ट्वीट किया है, ‘मंत्री जी, आपने वामपंथियों की जवानों के शहीद होने पर जश्न मनाने का झूठा आरोप लगाकर निंदा कर दी, लेकिन एबीवीपी के बारे में एक शब्द भी नहीं बोला।’

बाकी की खबर पढ़ने के लिए अगले पेज पर क्लिक करे –

2 of 3
Use your ← → (arrow) keys to browse

इसे भी पढ़िए :  शर्मनाक ! दिल्ली के पांच सितारा होटल में विदेशी महिला से 5 लोगों ने किया गैंगरेप