
अख्तर ने केंद्रीय मंत्री किरण रिजिजू पर भी निशाना साधा था। रिजिजू का नाम लिए बिना अख्तर ने ट्वीट किया था, ‘उसका तो पता नहीं, लेकिन मंत्री जी, मुझे ये जरूर पता है कि आपका दिमाग किसने खराब किया है।’ यह निशाना किरण रिजिजू के उस ट्वीट को लेकर साधा गया था, जिसमें उन्होंने कहा था कि पता नहीं इस युवा बच्ची(गुरमेहर कौर) का दिमाग किसने खराब किया है।
एक ताजा ट्वीट में एक बार फिर अख्तर ने किरण रिजिजू पर निशाना साधा है, उन्होंने ट्वीट किया है, ‘मंत्री जी, आपने वामपंथियों की जवानों के शहीद होने पर जश्न मनाने का झूठा आरोप लगाकर निंदा कर दी, लेकिन एबीवीपी के बारे में एक शब्द भी नहीं बोला।’
Sir Lack of education has nothing to do with freedom of expression.I am a 6th fail student,still nobody can stop me from expressing my views https://t.co/7rD9qfKu5f
— Madhur Bhandarkar (@imbhandarkar) February 28, 2017
बाकी की खबर पढ़ने के लिए अगले पेज पर क्लिक करे –































































