उमर खालिद ने किया वीरेंद्र सहवाग पर वार, कहा- वह भारत नहीं, BCCI के लिए खेलते थे

0
उमर खालिद
Prev1 of 2
Use your ← → (arrow) keys to browse

दिल्ली यूनिवर्सिटी के रामजस कॉलेज से शुरू हुए विवाद के बाद सोशल मीडिया पर कारगिल युद्ध शहीद की बेटी गुरमेहर के पोस्ट को लेकर फेसबुक पर बवाल खड़ा हो गया था। जिसके बाद खेल और राजनीतिन से लेकर सिनेमा जगत की हस्तियां भी इस मामले में कूद पड़ीं। अब गुरमेहर के सपोर्ट करने वालों में एक और नाम JNU नेता उमर खालिद का जुड़ गया है। उन्होने क्रिकेटर सहवाग पर निशाना साधते हुए कहा है कि विरेंद्र सहवाग भारत के लिए नहीं बल्कि BCCI के लिए खेलते थे।

इसे भी पढ़िए :  'Zee News ' पर फूटा हरभजन सिंह का गुस्सा, कहा- 'ज़ी फालतू न्यूज़' होना चाहिए आपके नेटवर्क का नाम

 

उमर खालिद ने अपने फेसबुक पर पोस्ट किया है। जिसमें उन्होने लिखा- “विरेंद्र सहवाग BCCI के लिए खेलते थे, उन्होंने भारत को कभी रीप्रेजेंट नहीं किया। जो हजारों स्टूडेंट आज दिल्ली यूनिवर्सिटी में पहुंचे थे वे लोग भारत का प्रतिनिधित्व करते हैं। नए भारत को बनाने के लिए समानता, न्याय और आजादी की जरूरत है।”

इसे भी पढ़िए :  रामजस मामले के चलते जामिया में शाजिया की 'नो एंट्री' ?

 

आपको बता दें कि रामकस कॉलेज विवाद  उमर खालिद के नाम पर ही शुरू हुआ था। रामजस कॉलेज में एक कार्यक्रम रखा गया था जिसमें उमर खालिद को भी बोलने के लिए बुलाया गया था। छात्रों और संगठनों के दबाव में कार्यक्रम नहीं हुआ। ना ही उमर खालिद दिल्ली यूनिवर्सिटी पहुंचे। लेकिन उसके अगले दिन ऑल इंडिया स्टूडेंट एसोसिएशन (AISA) ने विरोध प्रदर्शन किया। उस बीच AISA और अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (ABVP) के समर्थकों के बीच हिंसक झड़प हुई।

इसे भी पढ़िए :  CBSE नीयमों में हो सकता है बदलाव, 10वीं कक्षा में अनिवार्य हो सकती है बोर्ड परीक्षा

 

अगली स्लाइड में पढ़ें उमर खालिद का फेसबुक पोस्ट

Prev1 of 2
Use your ← → (arrow) keys to browse