दिल्ली यूनिवर्सिटी के रामजस कॉलेज से शुरू हुए विवाद के बाद सोशल मीडिया पर कारगिल युद्ध शहीद की बेटी गुरमेहर के पोस्ट को लेकर फेसबुक पर बवाल खड़ा हो गया था। जिसके बाद खेल और राजनीतिन से लेकर सिनेमा जगत की हस्तियां भी इस मामले में कूद पड़ीं। अब गुरमेहर के सपोर्ट करने वालों में एक और नाम JNU नेता उमर खालिद का जुड़ गया है। उन्होने क्रिकेटर सहवाग पर निशाना साधते हुए कहा है कि विरेंद्र सहवाग भारत के लिए नहीं बल्कि BCCI के लिए खेलते थे।
उमर खालिद ने अपने फेसबुक पर पोस्ट किया है। जिसमें उन्होने लिखा- “विरेंद्र सहवाग BCCI के लिए खेलते थे, उन्होंने भारत को कभी रीप्रेजेंट नहीं किया। जो हजारों स्टूडेंट आज दिल्ली यूनिवर्सिटी में पहुंचे थे वे लोग भारत का प्रतिनिधित्व करते हैं। नए भारत को बनाने के लिए समानता, न्याय और आजादी की जरूरत है।”
आपको बता दें कि रामकस कॉलेज विवाद उमर खालिद के नाम पर ही शुरू हुआ था। रामजस कॉलेज में एक कार्यक्रम रखा गया था जिसमें उमर खालिद को भी बोलने के लिए बुलाया गया था। छात्रों और संगठनों के दबाव में कार्यक्रम नहीं हुआ। ना ही उमर खालिद दिल्ली यूनिवर्सिटी पहुंचे। लेकिन उसके अगले दिन ऑल इंडिया स्टूडेंट एसोसिएशन (AISA) ने विरोध प्रदर्शन किया। उस बीच AISA और अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (ABVP) के समर्थकों के बीच हिंसक झड़प हुई।
अगली स्लाइड में पढ़ें उमर खालिद का फेसबुक पोस्ट