पीएम मोदी के नोटबंदी करने के बाद से ही कालेधन रखने वाले लोगों में अफरा-तफरी सी मच गई हैं। काला धन रखने वाले लोग उसे जल्दी से जल्दी ठिकाने लगाना चाह रहे हैं यब उसे नए नोट मे बदलना चाह रहे हैं। पुलिस और आय कर विभाग की मुस्तैदी उनके लिए मुसीबतें खड़ी कर रही हैं।
अब हम जो आपको बताना चाह रहे हैं इसमें आपकों कुछ ऐसा ही देखने को मिला दिल्ली में जहां पुलिस ने ऐसे दो लोगों को दबोचा है जिसने दो बैंक मैनेजर्स से मिलकर साढ़े तीन करोड़ रुपये मूल्य के पुराने नोट बदलवा लिए और नई करंसी ले लिए। पुलिस उनसे पूछताछ कर रही है। पूछताछ में उन दोनों शख्स ने बैंक मैनेजर से मिलीभगत की बात कबूल की है। पुणे में भी पुलिस ने एक व्यापारी के पास से 1.12 करोड़ मूल्य के पुराने नोट बरामद किए हैं। यह व्यापारी कमीशन पर 500 और 1000 के पुराने नोट बदलने जा रहा था। पुणे के लश्कर थाने के मुताबिक भरत शाह नाम का व्यापारी एजेंट से 25 फीसदी के कमीशन पर बेनामी पैसों को बदलवाने की फिराक में था।
एक पुलिस इन्सपेक्टर ने बताया कि हमें सूचना मिली थी कि शाह एम जी रोड पर शुक्रवार की सुबह कुछ लोगों से मिलकर पुराने नोट को बदलवाने जा रहे हैं। इसके बाद पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए शाह को हिरासत में ले लिया और उनसे पूछताछ की। पुलिस अधिकारी ने बताया कि हमने शाह के पास से पुराने 500 रुपये के कुल 22,444 नोट और 1000 के 28 नोट बरामद किए जो बैन हो चुके है। हालांकि, पुलिस अधिकारी ने बताया कि शाह ने उन नोटों को अपनी जमा पूंजी करार दिया है। जबकि पुलिस उसे बेनामी संपत्ति के तौर पर मानकर जांच कर रही है। हालांकि, पुलिस ने अभी तक कोई केस दर्ज नहीं किया है लेकिन आय कर विभाग के अधिकारियों को इसकी सूचना दे दी गई है। उधर, बिहार के गया जिले में चोरों ने एक बैंक से 21 लाख 30 हजार रुपये चुरा लिए। इनमें से 20 लाख रुपये पुराने नोट थे। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।