अखबार में इश्तिहार देकर लिया तलाक

0
तलाक
Prev1 of 2
Use your ← → (arrow) keys to browse

हैदराबाद: व्हाट्सएप और स्पीड पोस्ट पर तलाक लेने के मामलों के बाद अब एक खबर यह आई है कि सऊदी अरब निवासी एक बैंकर ने अपनी पत्नी से अखबार में इश्तिहार छपवाकर तलाक ले लिया। उनकी पत्नी की उम्र 25 साल है और वह हैदराबाद में रहती हैं। मोहम्मद मुश्ताक़ुद्दीन नाम के इस बैंकर के खिलाफ अब हैदराबाद पुलिस ने प्रताड़ना और धोखेबाज़ी का मामला दर्ज कर लिया गया है। महिला ने पुलिस को बताया कि चार मार्च को एक स्थानीय ऊर्दू अखबार में तलाक का इश्तिहार देखकर वह चकित रह गई थीं। इसके बाद उनके पास पति के वकील का फोन भी आया।

इसे भी पढ़िए :  शराफत छोड़ बेशर्मी पर उतरे नवाज शरीफ, UN में उगला जहर, पढ़ें भाषण की 7 मुख्य बातें

मोहम्मद मुश्ताक़ुद्दीन की शादी 2015 में हुई थी जिसके पांच महीने बाद वह अपनी पत्नी के साथ सऊदी चले गए थे। वहां पिछले साल उनकी पत्नी ने एक बेटी को जन्म दिया। दो महीने पहले ये दोनों भारत लौटे और पति से कथित तौर पर झगड़े के बाद लड़की अपने मायके में रहने लगी थी। बताया जाता है कि तीन हफ्ते बाद मुश्ताक़ुद्दीन बिना किसी सूचना के सऊदी लौट गए। पत्नी का कहना है कि पति ने उनका फोन उठाना बंद कर दिया और उसके ससुर ने उसे घर में घुसने भी नहीं दिया।

इसे भी पढ़िए :  नोटबंदी के विरोध में CPM में शामिल होने वाले RSS नेता पी. पद्मकुमार ने चार दिन में की 'घरवापसी'

महिला का कहना है कि ‘अगर मैंने कुछ गलत किया है तो वह मुझसे या मेरे घरवालों से बात तो करते। अगर मैंने गलत किया है तो वह सबके सामने मुझसे तलाक लेते जैसे उन्होंने सबके सामने मुझसे शादी की थी।’ वह आगे कहती हैं ‘मुझसे बगैर मिले वह सऊदी क्यों भाग गए। और एक दस महीने की बच्ची के बाप होते हुए विज्ञापन देकर मुझसे तलाक क्यों लिया।।’

इसे भी पढ़िए :  राम मंदिर मामला: SC की टिप्पणी के बाद राजनीति हुई तेज, पढ़िए किसने क्या कहा

अगले पेज पर पढ़िए- क्या कह रही है पुलिस

Prev1 of 2
Use your ← → (arrow) keys to browse