तीन चार दिनों में घोषित होगा भाजपा का राष्ट्रपति उम्मीदवार

0
राष्ट्रपति

नई दिल्ली : राष्ट्रपति उम्मीदवार को लेकर तेज अटकलों और औपचारिक अनौपचारिक बैठकों के बीच माना जा रहा है कि अगले तीन चार दिनों में पर्दाफाश हो जाएगा। राजग सहयोगियों से भी इसी दौरान मशविरा पूरा कर लिया जाएगा और संभवत: राजग बैठक की जरूरत नहीं होगी।भाजपा एक साथ हर मोर्चे पर तैयारी में जुटी है। विपक्षी दलों के साथ मशविरा के लिए तीन वरिष्ठ मंत्रियों की टीम लगी है। तकनीकी पहलुओं को खुद अमित शाह ने अपने नेतृत्व मे अंजाम दे दिया है। वहीं राजग साथियों से भी विचार विमर्श का दौर चल रहा है। खुद शाह शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे से मिलने वाले हैं। टीडीपी प्रमुख चंद्रबाबू नायडू ने पहले ही प्रधानमंत्री की ओर से चुने गए किसी भी व्यक्ति को समर्थन का वादा कर दिया है। लोजपा और रालोसपा की ओर से भी ऐसा ही संकेत है। बताते हैं कि शिरोमणि अकालीदल व अन्य दो दर्जन दलों से भी बातचीत हो रही है। ऐसे में राजग की अलग से बैठक का कोई औचित्य नहीं है।

इसे भी पढ़िए :  8 हजार करोड़ के मनी लॉन्ड्रिंग मामले में लालू की बेटी मीसा भारती का सीए गिरफ़्तार

वहीं पार्टी के अंदर भी मशविरा हो चुका है। शुक्रवार को केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने लालकृष्ण आडवाणी और मुरली मनोहर जोशी से मिलकर उनके विचार पूछे। बताते हैं कि दोनों वरिष्ठ नेताओं से सबकुछ पार्टी पर छोड़ दिया।

इसे भी पढ़िए :  मोदी के फैसले के बाद इन 14 लाख करोड़ रूपये का क्या होगा?