राष्ट्रपति चुनाव : बीजेपी ने निकाली विपक्ष की काट, जाने किसके नाम पर बन सकती है सहमति

0
बीजेपी

नई दिल्ली : राष्ट्रपति चुनाव को लेकर विभिन्न पार्टियां तैयारियों में जुट गई हैं। सत्ताधारी बीजेपी ने सोमवार को एक तीन सदस्यीय कमिटी के गठन का ऐलान किया। यह कमिटी राष्ट्रपति कैंडिडेट के मुद्दे पर विपक्ष समेत विभिन्न राजनीतिक दलों से बातचीत करके एकराय बनाएगी। अटकलें हैं कि बीजेपी की ओर से शिरोमणि अकाली दल के सीनियर लीडर और पंजाब के पूर्व सीएम प्रकाश सिंह बादल को राष्ट्रपति पद का उम्मीदवार बनाया जा सकता है। सूत्रों के मुताबिक, बीजेपी का मानना है कि बादल के नाम पर न केवल एनडीए, बल्कि यूपीए की कुछ पार्टियां एनसीपी भी सहमति दे सकती हैं। एनसीपी के एक शीर्ष नेता ने बताया, ‘बीजेपी चीफ अमित शाह से हमें बादल साहब के बारे में संकेत मिला। उनका विरोध करना मुश्किल होगा। अकालियों के साथ इमर्जेंसी के खिलाफ लड़ने वाली डीएमके जैसी पार्टियां भी उनके नाम को चुनौती नहीं देंगी।’

इसे भी पढ़िए :  Live INDvENG 4th Test: जयंत यादव ने भी मारा शतक

बीजेपी की कमिटी में गृह मंत्री राजनाथ सिंह, शहरी विकास मंत्री वेंकैया नायडू और वित्त व रक्षा मंत्री अरुण जेटली को शामिल किया गया है। अटकलों की मानें तो खुद नायडू राष्ट्रपति पद के लिए दिलचस्पी दिखा रहे थे। सूत्रों के मुताबिक, नायडू को पैनल में शामिल करने की मतलब यही है कि राष्ट्रपति और उपराष्ट्रपति पद के लिए उनकी संभावनाएं खत्म हो चुकी हैं।

इसे भी पढ़िए :  जीएसटी :रसोई गैस हुई महंगी, जानिए कितनी बढ़ी कीमत

विपक्षी पार्टियों की बात करें तो वे बीजेपी की ओर से एकराय वाले कैंडिडेट का नाम आने लाने को लेकर आश्वस्त नजर नहीं आ रहीं। एनसीपी लीडर तारिक अनवर ने बताया, ‘हमें नहीं लगता कि बीजेपी किसी आरएसएस बैकग्राउंड वाले शख्स को नजरअंदाज करके बादलजी को उम्मीदवार बनाएगी। सरकार के पास बस 24000 वोट ही कम हैं।’ बता दें कि तारिक अनवर राष्ट्रपति चुनाव को लेकर विपक्षी नेताओं की उप-कमिटी के सदस्य हैं। उन्होंने कहा, ‘अगर हमें कैंडिडेट फाइनल करना हुआ तो हम ऐसा 24 जून तक करेंगे।’

इसे भी पढ़िए :  एयर इंडिया स्टाफ से मारपीट करने पर बुरे फंसे शिवसेना सांसद, FIA ने 'हवाई सफर' पर लगाया बैन