‘मोदी सरकार ने प्रचार पर खर्च किए जनता के 2000 करोड़ रुपये’

0
प्रचार

केंद्र में नरेंद्र मोदी सरकार के 3 साल पूरे होने पर किए जा रहे प्रचार पर आम आदमी पार्टी (AAP) ने निशाना साधा है। AAP का आरोप है कि राज्य सरकारें जनता की कमाई केंद्र सरकार के प्रचार पर लुटा रही हैं। इस सिलसिले में पार्टी ने शनिवार को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस की जिसमें दिल्ली के मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने इन विज्ञापनों के लिए केंद्र को आड़े हाथ लिया।

AAP के नेता आशुतोष और आतिशी मार्लेना के साथ मीडिया से मुखातिब होते हुए सिसोदिया ने कहा, ‘3 साल पूरे होने पर सरकार के लोग जश्न मना रहे हैं। अच्छी बात है कि 3 साल पूरे हो गए हैं आपके, जनता भी सुकून में है कि 3 साल पूरे हो गए हैं, अब कम समय ही बचा है। लेकिन केंद्र सरकार के 3 साल पूरे होने के मौके पर BJP शासित राज्यों में जिस तरह रोज-रोज विज्ञापन दिए जा रहे हैं उससे पता चलता है कि BJP की राज्य सरकारें किस तरह जनता की कमाई को अखबारों, टीवी और सोशल मीडिया पर केंद्र सरकार के प्रचार में लुटा रही हैं।’

उन्होंने आगे कहा, ‘हमने पता किया कि अलग-अलग राज्यों में इस प्रचार के लिए क्या बजट है। हमें पता चला कि BJP शासित राज्यों में 2,000 करोड़ रुपये से ज्यादा का बजट इस प्रचार पर खर्च करने के लिए रखा गया है।’

इसे भी पढ़िए :  दिल्ली: मिड डे मील में मिला मरा हुआ चूहा, 9 बच्चे बीमार

इसके बाद सिसोदिया ने मध्य प्रदेश, झारखंड और राजस्थान के अखबार उठाकर उन पर फ्रंट पेज ऐड दिखाते हुए कहा कि इन राज्यों की जनता को उसी के पैसे लुटाकर केंद्र सरकार के फ्रंट पेज ऐड दिखाए जा रहे हैं और नीचे ‘जनहित में जारी’ लिखा हुआ है। गौरतलब है कि पहले भी आम आदमी पार्टी प्रमुख अरविंद केजरीवाल केंद्र को प्रचार पर खर्च करने के लिए निशाने पर लेते रहे हैं।

इसे भी पढ़िए :  सिंगर अभिजीत ने भारत को कहा 'घटिया कंट्री', केजरीवाल ने शेयर किया वीडियो