BJP नेता कैलाश विजयवर्गीय ने राहुल गांधी को बताया कॉमेडी सर्कस का हीरो

0
फाइल फोटो।

नई दिल्ली। वन रैंक, वन पेंशन की मांग को लेकर पूर्व सैनिक रामकिशन ग्रेवाल की खुदकुशी के मामले में केंद्र सरकार के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी को भाजपा महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने कॉमेडी सर्कस का हीरो बताया है।

कांग्रेस उपाध्यक्ष की तुलना मशहूर टीवी कॉमेडियन कपिल शर्मा से करते हुए विजयवर्गीय ने अपने हालिया ट्वीट में कहा कि ”राहुल को जनता कॉमेडियन मानती है। अंतर बस यह है कि कपिल शर्मा की कॉमेडी देख लोग खुश होते हैं और राहुल को देख क्रोधित।”

भाजपा महासचिव ने एक अन्य ट्वीट में कांग्रेस उपाध्यक्ष पर तीखा हमला करते हुए कहा कि ”लाशों पर राजनीति करने वाली कांग्रेस पार्टी के नेता राहुल गांधी ने देश को बता दिया कि खून की दलाली कैसे करते हैं।”

इसे भी पढ़िए :  लोकसभा और राज्यसभा की कार्यवाही मंगलवार तक के लिए स्थगित

दिल्‍ली के जंतर-मंतर पर वन रैंक-वन पेंशन को लेकर आत्‍महत्‍या करने वाले पूर्व सैनिक के मामले में उन्‍होंने कहा कि राम किशन ग्रेवाल को पहले से ही ओआरओपी का फायदा मिल रहा था। अब सवाल उठता है कि उसने आत्‍महत्‍या क्‍यों की। उन्‍होंने कहा कि इस बात की जांच होनी चाहिए।

इसे भी पढ़िए :  नए रंग और डिजाइन के साथ फिर आएगा 1000 रुपये का नोट

उधर, राहुल को लेकर किये गये ट्वीट पर कांग्रेस प्रवक्ता शोभा ओझा ने पलटवार करते हुए कहा, ”जब भी विजयवर्गीय को लगता है कि वह सियासी परिदृश्य में गुम हो रहे हैं, वह सस्ती लोकप्रियता हासिल करने की कोशिश में तुच्छ बयानबाजी पर उतर आते हैं।

इसे भी पढ़िए :  JNU, DU समेत 100 से ज्यादा उच्च शिक्षण संस्थानों के विदेशी फंड पर केंद्र ने लगाई रोक

गौरतलब है पूर्व भारतीय सैनिक राम किशन ग्रेवाल के आत्‍महत्‍या करने के बाद बुधवार को राजधानी दिल्‍ली में इस मुद्दे पर कांग्रेस और आम आदमी पार्टी ने जमकर हंगामा किया था। इस दौरान राहुल गांधी, अरविंद केजरीवाल और दिल्‍ली के उपमुख्‍यमंत्री मनीष सिसौदिया को भी हिरासत में लिया गया था।