जगजाहिर हुई सपा की पारिवारिक लड़ाई, बीच बचाव में सामने आए बीजेपी सांसद

0
2 of 3
Use your ← → (arrow) keys to browse

भले ही ये झगड़ा सपा का है लेकिन इस झगड़े में अब बाहर के लोगों का शामिल होना भी प्रतीत हो रहा है। अखिलेश ने भी परिवार से बाहर के लोगों के आदमी की भूमिका पर सवाल उठाए थे। जिसके बाद ये कयास लगाए जा रहे थे कि अखिलेश का ये इशारा अमर सिंह की ओर है जिस पर अमर सिंह ने इन बातों को गलत ठहराते हुए कहा कि अखिलेश ने अाज तक उनके बारे में एक शब्द नहीं कहा और न ही ताजा बयान उनके बारे में है।

इसे भी पढ़िए :  जिन्हें 'अखिलेशराज' में मिली नौकरी.. उनपर 'योगीराज' में गिरेगी गाज, आजम बोले-हिम्मत है तो करके दिखाओ

खैर अखिलेश का इशारा किसी की भी ओर हो लेकिन अब इस झगड़े में अहम भूमिका निभाने वालों में नयी एंट्री हो चुकी है। वो हैं सुभाष चन्द्रा, वैसे तो सुभाष बीजेपी की मदद से निर्दलीय उम्मीदवार के तौर पर अपने गृह प्रदेश हरियाणा से राज्य सभा पहुंचे हैं लेकिन सपा में भी उनके संबंध काफी अच्छे हैं। और इस बात का अंदाज़ा इस बात से ही लगाया जा सकता है कि सपा के अंदरूनी झगड़े को सुलझाने में भी वो भूमिका अहम निभा रहे हैं।

इसे भी पढ़िए :  ट्रांसजेंडर होने का प्रमाणपत्र देना राज्य सरकारों का काम: केंद्र
2 of 3
Use your ← → (arrow) keys to browse