राजस्व सचिव हंसमुख अधिया ने लोकसभा को एक सवाल के जवाब में बताया कि नई स्कीम के तहत अघोषित आय का खुलासा करने वालों की सारी जानकारी गोपनीय रखी जाएगी। साथ ही, इसकी घोषणा करने पर आपके खिलाफ किसी तरह कानूनी कार्रवाई भी नहीं की जाएगी।
उन्होंने कहा कि कालेधन धारकों को इस स्कीम के तहत करेंसी के रूप में रखे ब्लैकमनी और फर्जी अकाउंट में पड़े पैसों को घोषित करने का मौका मिल रहा है। इस स्कीम के तहत जो अपने कालेधन को घोषित नहीं करते और पकड़े जाने पर उन्हें 77 फीसदी से लेकर 100 फीसदी तक टैक्स और जुर्माना चुकाना होगा।
आगे पढ़ें, कालेधन वालों के बारे में ईमेल से दें जानकारी