बॉलीवुड संगीतकार साजिद और वाजिद की जोड़ी ने राजनीति में कदम रखा है। महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडनवीस की मौजूदगी में दोनों ने बीजेपी का दामन थामा। पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के जन्मदिन के अवसर पर भारतीय जनता युवा मोर्चा के द्वारा आयोजित कार्यक्रम में संगीतकार जोड़ी बीजेपी में शामिल हुई।
इस मौके पर मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि, ‘अटल जी के जन्मदिन पर हम सिर्फ एक वादा खुद से कर सकते हैं कि भारत को भ्रष्टाचार मुक्त बनाएं। अटल जी पूरे जीवन देश को शक्तिशाली बनाने के लिए संघर्ष किया। आज मोदीजी अटलजी के सपनों को ही पूरा कर रहे हैं। मैं आज यहां मौजूद हर युवा से अपील करना चाहता हूं कि वो कम से कम 10 लोगों के कैसलैश ट्रैड के बारे में बताए ताकि अटल जी का भ्रष्टाचार मुक्त भारत का सपना पूरा हो पाए। आज बीजेपी जो भी है वो अटलजी के कराण ही है।’