कोलकाता से अमृतसर जाने वाली 12317 अप अकाल तख्त एक्सप्रेस में बम की खबर के बाद ट्रेन की रोककर चेकिंग की गई। दूसरी तरफ एक्सप्रेस में एक लेटर भी मिला है। उस लेटर में धमकी भरे शब्दों में लिखा है कि ‘दुजाना की शहादत का बदला अब हिन्दुस्तान को चुकाना पड़ेगा’। आरपीएफ कमांडेंट ने बताया कि अकबरपुर स्टेशन पर अकाल तख्त एक्सप्रेस के बी-3 कोच के शौचालय में बम जैसी चीज मिलने की जानकारी मिली है। बम निरोधक दस्ते ने मौके से उस संदिग्ध चीज को बरामद कर लिया है।