क्रिकेटर गौतम गंभीर ने ट्विटर पर एक तस्वीर डाली है। उस तस्वीर में एक भूखा बच्चा गंदगी से लिपटा हुआ बाल मजदूरी करते हुए दिख रहा है। गौतम गंभीर ने इस फोटो पर कैप्शन लिखा, ‘हम तेरे लिए कुछ नहीं कर सकते ऐ दोस्त, हमें अभी कई मंदिर और मस्जिद बनाने हैं।’ गंभीर ने ट्वीट के जरिए कहा है कि ‘आजादी के 70वें साल में भी मैं अभी तक अपने युवा दोस्तों के लिए इस सवाल का जबाव ढूंढ रहा हूं। क्यो कोई सलाह है?’
In d 70th year of independence I am still searching for a reply for my young friend. Any suggestions? pic.twitter.com/JzMPPcd9jI
— Gautam Gambhir (@GautamGambhir) August 8, 2017
आपको बता दें कि इससे पहले भी गौतम गंभीर ने इस तरह के ट्वीट किए थे। इससे पहले छत्तीसगढ़ के सुकमा में हुए नक्सली हमले में शहीद जावानों के बच्चों की पढ़ाई का खर्चा उठाने की बात की थी। इसके अलावा आईपीएल के दौरान उन्हें मैन ऑफ द मैच के दौरान मिली रकम भी उनके सहयोग के लिए दी थी।