लंदन : भारत के भगोड़े शराब कारोबारी विजय माल्या के प्रत्यर्पण की मांग को ब्रिटिश सरकार ने मंजूर कर लिया है। मंजूरी के बाद ब्रिटिश सरकार ने इस मांग को वेस्टमिनस्टर कोर्ट के समक्ष रखा है। देश के कई सरकारी बैंकों से करीब 9,000 करोड़ रुपये का कर्ज लेकर न चुकाने वाले भगोड़े विजय माल्या के प्रत्यर्पण के लिए भारत सरकार ने ब्रिटेन सरकार से आग्रह किया था। विदेश मंत्रालय ने शुक्रवार को बताया, ‘ब्रिटेन सरकार ने बताया है कि उन्होंने विजय माल्या के प्रत्यर्पण की मांग को वेस्टमिनस्टर अदालत में भेज दिया है।’ भारत सरकार के आग्रह को ब्रिटेन के विदेश मंत्री की ओर से सत्यापित किए जाने के बाद यह कार्रवाई की गई है।
They further conveyed that it is sent to Westminster Magistrate's court for a district judge to consider issue of releasing of warrant: MEA pic.twitter.com/g11karXpGb
— ANI (@ANI_news) March 24, 2017
वेस्टमिन्स्टर डिस्ट्रिक्ट जज विजय माल्या के नाम वॉरंट जारी करने का फैसला लेंगे। भारत सरकार की मांग को ब्रिटिश विदेश मंत्रालय की ओर से मंजूरी मिलने के बाद कोर्ट के समक्ष भेजा गया है। मंत्रालय के मुताबिक, ’17 फरवरी को ही ब्रिटेन सरकार के गृह मंत्रालय ने बताया था कि विजय माल्या के प्रत्यर्पण की मांग पर विदेश मंत्रालय विचार कर रहा है।’