शुक्रवार को संसद के शीतकालीन सत्र के आखिरी दिन पीएम नरेंद्र मोदी ने अपनी पार्टी मीटिंग में सांसदों को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने सभी सांसदों को एक खास काम सौंपा। पीएम मोदी ने सभी सांसदों से कहा कि वे लोग सरकार की नई योजना ‘लकी ग्राहक योजना’ और ‘डिजी धन व्यापार योजना’ के जो विज्ञापन अखबार में छपेंगे उन्हें ज्यादा से ज्याद लोगों तक पहुंचाएं। ये सभी विज्ञापन शनिवार (17 दिसंबर) से अखबारों में छपने शुरू हो जाएंगे।
पीएम ने सभी सांसदों को कहा कि उन्हें इस बात का विशेष ध्यान रखना है कि सभी दुकानों और व्यापारियों के पास वह विज्ञापन पहुंच जाए व अपने अपने संसदीय क्षेत्र के सभी लोगों को इन दोनो स्कीम से अवगत कराएं। पीएम ने इच्छा व्यक्त कि वह चाहते हैं कि स्कीम के बारे में हर एक व्यापारी को पता हो। साथ ही कहा इस विज्ञापन को ज्यादा से ज्यादा दुकानों के सामने चिपकवा दिया जाए जिससे कोई स्कीम के बारे में भूले नहीं।
गौरतलब है लोगों को डिजिटल लेनदेन की तरफ आकर्षित करने के लिए ग्राहक योजना की शुरुआत की जाएगी जो (क्रिसमस) से 14 अप्रैल (बाबा साहेब अंबेडकर जयंती) तक चलेगी। इसके तहत ग्राहकों को लकी ड्रॉ के जरिए1 करोड़, 50 लाख और 25 लाख का इनाम दिया जाएगा। इसके अलावा 15000 ग्राहकों को रोजाना 1000 रुपए का इनाम दिया जाएगा। वहीं, व्यापारियों के लिए भी लकी ड्रॉ की योजना शुरू की गई है।