सोशल मीडिया पर इन दिनों एक छोटी बच्ची के साथ दरिंदगी का वीडियो वायरल हो रहा है. ये वीडियो कहां का है और कब का है ये बता पाना मुश्किल है. इस वीडियो में दो लोग मिलकर एक बच्ची को पंखे से उल्टा टांगते हुए नजर आ रहे हैं. बच्ची की चोटी से उसके लड़की होने का अंदाज़ा लगाया जा रहा है, एक आदमी इनके पीछे बिस्तर पर आराम से बैठा है. बच्ची को पंखे से उल्टा टांगने के बाद उसे उल्टा घुमा दिया जाता है. इसके बाद एक शख्स उस बच्ची को जोरदार घूंसा मारता है और उसे फिर से उपर उठाता है. ऐसा लग रहा है कि बच्ची को उपर उठाते समय वो शख्स उसे दांत भी काटता है, क्योंकि उस समय बच्ची बेतहाशा चीख रही है.
जिस पोस्ट में ये वीडियो शेयर की गई है उसी पोस्ट में दो तस्वीर भी डाली गई है. पहली तस्वीर बच्ची की है जो शायद उसे रेस्क्यू कराने की बाद है. उसके पीठ पर दांत काटने के कई निशान है. जबकि दूसरी तस्वीर आरोपी की बताई जा रही है. हालांकि कोबरापोस्ट इस वीडियो की सच्चाई का दावा नहीं करता है.
अगले पेज पर देखिए- वीडियो और तस्वीरें