NSG में भारत की एंट्री पर चीन फिर लगा रहा है अड़ंगा

0
चीन
फाइल फोटो

पेइचिंग :न्यूक्लियर्स सप्लायर्स ग्रुप (NSG) में एंट्री को लेकर भारत की कोशिशों को चीन ने एक बार फिर झटका दिया है। चीन ने मंगलवार को कहा कि वह भारत की NSG सदस्यता को लेकर रूस के साथ संपर्क में जरूर है, पर उसके रुख में ‘कोई बदलाव नहीं’ आया है। विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने सोमवार को कहा था कि भारत चाहता है कि NSG में भारत की दावेदारी का विरोध कर रहे चीन पर रूस अपने प्रभाव का इस्तेमाल करे। सुषमा के इस बयान के ठीक एक दिन बाद चीन ने फिर अपना अड़ियल रुख दोहरा दिया है।

इसे भी पढ़िए :  आज देश को मिलेगा तेजस का तोहफा, मुंबई से गोवा दौड़ेगी ये हाईटेक ट्रेन, प्रभु दिखाएंगे हरी झंडी

चीन के विदेश मंत्रालय की प्रवक्ता हुआ चुनयिंग ने कहा, ‘चीन और रूस सहित बाकी सदस्य इसे लेकर बातचीत कर रहे हैं और हम फिर यह साफ करना चाहते हैं कि NSG के सिद्धांतों के हिसाब से ही हमें इस पर विचार करना होगा।’ सुषमा के बयान पर प्रतिक्रिया मांगे जाने पर उन्होंने कहा, ‘गैर-एनपीटी (परमाणु अप्रसार संधि) देशों को एंट्री देने का सवाल बहुपक्षीय है और इसका फैसला NSG सदस्यों के बीच आम सहमति के आधार पर होना चाहिए।’

इसे भी पढ़िए :  ट्रैफ़िक पुलिस पहले कानून पढ़े, फिर करे चालान- अदालत

चीन के टू-स्टेप अप्रोच पर जोर देते हुए हुआ ने कहा, ‘हमने पहले भी कई बार इस मुद्दे पर अपना रुख साफ किया है। हमारे रुख में कोई बदलाव नहीं हुआ है।’ बता दें कि चीन के टू-स्टेप अप्रोच के तहत पहले स्टेप में एनएसजी सदस्यों को गैर-एनपीटी देशों के प्रवेश के लिए तय सिद्धांतों को पूरा करना पड़ता है। दूसरे स्टेप के अंतर्गत आवेदन पर चर्चा की जाती है। हुआ ने यह भी कहा कि इस महीने बर्न में होने वाले एनएसजी के पूर्ण अधिवेशन में चीन इसे लेकर ‘रचनात्मक चर्चा’ करवाने पर जोर देगा।

इसे भी पढ़िए :  नॉर्वे सरकार ने भारतीय मूल के मां-बाप से छीना बच्चा, पैरेन्ट्स के पक्ष में आगे आईं सुषमा स्वराज