ISIS ने एक लाख बच्चों को बनाया बंधक, ढाल की तरह इस्तेमाल करने की है प्लानिंग, पूरी खबर पढ़कर चौंक जाएंगे

0
ISIS

आतंकी संगठन ISIS ने मोसुल के बड़े हिस्से पर कब्जा किया हुआ है जहां करीब 1 लाख बच्चे इस खतरनाक इलाके में फंसे हुए हैं। ISIS इन बच्चों का इस्तेमाल ढाल और हथियार के रूप मे कर रहा है। इराक में संयुक्त राष्ट्र बाल निधि (UNICEF) का प्रतिनिधित्व कर रहे पीटर हॉकिंग्स ने कहा, “पश्चिम मोसुल में करीब 1 लाख लड़के और लड़कियां फंसे हुए हैं। हमें सूचना मिली है आम लोगों के साथ इन बच्चों की भी हत्या की जा रही है। ”
इराक के दूसरे सबसे बड़े शहर मोसुल के पूर्वी हिस्से को जनवरी में आजाद करा लिया गया था। इसके बाद 19 फरवरी को पश्चिमी मोसुल को भी ISIS से आजादी दिलाने के लिए ऑपरेशन चलाया गया था। इराकी सेना ने जब शहर को छुड़ाने के लिए पूरी ताकत झोंकी, तो करीब 2 लाख नागरिक खतरे में पड़ गए। हॉकिंग्स ने बताया, ” कई बार तो नाबालिगों को ISIS के आतंकियों की जगह पर लड़ाया जाता है। इसके अलावा कुछ को मारा या घायल कर दिया जाता है या फिर ढाल के तौर पर इस्तेमाल किया जाता है।”

इसे भी पढ़िए :  सार्क सम्मेलन में हिस्सा लेने पाकिस्तान जाएंगे राजनाथ सिंह

सोमवार 5 जून को ही इराकी सुरक्षाबलों ने ISIS के चंगुल से 9 गांवों को छुड़ाया है। ईरान के अर्धसैनिक बलों ने इराक-सीरिया सीमा के पास ISIS के आतंकवादियों से नौ गांवों को छुड़ाकर उस पर दोबारा नियंत्रण स्थापित कर लिया है। समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक, सेना ने सीरियाई सीमा से लगभग 20 किलोमीटर दूर पूर्व में नौ गांवों को ISIS के चंगुल से आजाद करा लिया। बयान के मुताबिक, इस दौरान सुरक्षाबलों ने आईएस के 37 आतंकवादियों को मार गिराया और सुरक्षाबलों को रोकने का प्रयास कर रही चार आत्मघाती कारों को नष्ट कर दिया। सुरक्षाबलों ने शहर के भीतर और बाहर ISIS की कई चौकियों को नष्ट कर दिया।

इसे भी पढ़िए :  वीडियो में देखिए- फिलीपींस में 300 ड्रग तस्करों की हत्या