फिर विवादों में घिरी योगी की मंत्री स्वाति सिंह, भंडारे में बांटे 100-100 रुपये

0
स्वाति

लखनऊ : बियर बार का उद्घाटन कर विवादों में घिरने वालीं योगी सरकार में मंत्री स्वाति सिंह एक बार फिर विवादों में फंसती नजर आ रही हैं। सोशल मीडिया पर वायरल हो रही उनकी एक फोटो में वह एक भंडारा कार्यक्रम में खाने के साथ-साथ लोगों को 100-100 रुपए बांट रहीं हैं। ज्येष्ठ महीने के आखिरी मंगल को भंडारे का आयोजन किया जाता है। खबरों के मुताबिक राजधानी लखनऊ के गोमतीनगर में स्वाति सिंह ने भी भंडारा आयोजित किया था। स्वाति सिंह ने भंडारे में लोगों का केवल पेट नहीं भरा बल्कि उनकी जेब भी भर दी। हालांकि स्वाति सिंह के एक करीबी ने बताया कि 100-100 रुपए केवल 5 कन्याओं को दिए गए थे।

इसे भी पढ़िए :  रामपुर छेड़छाड़ मामला : मीडिया के सामने आई पीड़ित लड़की, बताया पूरा सच

लखनऊ के सरोजनी नगर से बीजेपी विधायक स्वाति सिंह की पिछले महीने एक बियर बार का उद्घाटन करते हुए फोटो वायरल हुई थीं। बियर बार की मालिक उनकी दोस्त थीं। स्वाति सिंह ने उस समय सफाई देते हुए कहा था कि वह महिला सशक्तीकरण को बढ़ावा देने के लिए उस कार्यक्रम में सम्मिलित हुईं थीं।

इसे भी पढ़िए :  सपा के झगड़े से परेशान 9 साल के बच्चे ने खाया जहर, अखिलेश की फिल्म का था हीरो