अनादिकाल से लेकर अब तक कहीं न कहीं कोई न कोई किसी पर राज करने की कोशिश करता रहा है। क्या हमें उस गुलामी के दर्द का एहसास नहीं है? बरसों अंग्रेजों की गुलामी में बंधने के बाद आजाद आकाश में विमुक्त उड़ान का महत्व क्या हमें पता नहीं है? उस गुलामी की दर्द तो हम अपने बुजुर्गों के मुंह से सुन चुके हैं, फिर क्यों भूल गए कि चिड़ियाघर में बंद पशु-पक्षी, जानवरों को भी उस कैदखाने में तकलीफ होती होगी।
कतर में एक अमीर लड़की जोकि पक्षियों से बहुत प्यार करती है उसने एक सराहनीय काम किया है। इन पक्षियों को आजाद कराने के लिए और इनकी मदद के लिए लड़की ने पूरा चिड़ियाघर खरीद लिया। ताकि उन्हें आजाद किया जा सके। वीडियो में दिख रहा है कि कैसे एक ट्रक में भरे हुए पक्षियों को खुले स्पेस में लाया जाता है। इसके बाद इन्हें आजाद कर दिया जाता है। यह नजारा देखने में बेहद खूबसूरत है। जिस समय बर्ड फ्लू की वजह से कई पक्षियों को मारा जा रहा है और जानवरों पर की जाने वाली क्रूरता की खबरें सामने आती रहता है। ऐसे समय में यह खबर वाकई एक उम्मीद की तरह है। जिससे यह बात साबित होती है कि लोगों में आज भी कहीं ना कहीं इंसानियत बाकी है।