पनामा लीक केस में पाक सुप्रीम कोर्ट ने नवाज शरीफ को दोषी करार दिया

0
पनामा

पाकिस्तान की सुप्रीम कोर्ट ने पनामा केस मामले में नवाज शरीफ को दोषी करार दिया है। इस फैसले के बाद नवाज शरीफ प्रधानमंत्री के पद से हटाए जाएगें। सुप्रीम कोर्ट में 5 जजों की बेंच ने नवाज शरीफ के खिलाफ फैसला सुनाया। पाकिस्तान की सुप्रीम कोर्ट ने एनएबी को आदेश दिया है कि वे दो हफ्तों नवाज शरीफ और उनके परिवार के खिलाफ केस दायर करें। वह पाकिस्तान के रिकार्ड तीन बार प्रधानमंत्री बने हैं।

इसे भी पढ़िए :  पाक ने फिर की नापाक हरकत, संसद में कश्मीर पर प्रस्ताव

इसबीच, गृह मंत्री चौधरी निसार अली खान ने कहा कि वह पनामागेट मामले में सुप्रीम कोर्ट का फैसला आने के बाद अपने पद से इस्तीफा दे देंगे और राजनीति छोड़ देंगे। उनकी इस घोषणा से उनके समर्थक और सत्तारूढ़ पीएमएल-एन स्तब्ध है। उनके विरोधियों ने जिस तरह से उन्हें शरीफ से दूर रखा उस पर उन्होंने बेहद नाराजगी जताई है।

इसे भी पढ़िए :  'कश्मीर मुद्दा सुलझाने पर ट्रंप को मिलेगा नोबेल पुरस्कार'

Source: Aaj tak