रद्द हो सकता है नवाज शरीफ की पत्नी का नामांकन

0
रद्द हो सकता है नवाज शरीफ की पत्नी का नामांकन

पाकिस्तान में इमरान खान की पार्टी ने नेशनल असेंबली की एक सीट के लिए हो रहे उप चुनाव में पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ की पत्नी कुलसुम के नामांकन के विरुद्ध लाहौर हाईकोर्ट में याचिका दायर की है । जिसमें उनकी नामांकन को रद्द करने की सिफारिश की गयी है। उसमें कहा गया है कि वह नामांकन पत्र दाखिल करते समय स्वयं उपस्थित नहीं हुई थी।

इसे भी पढ़िए :  इराक ने किए हवाई हमले, ISIS के 13 आतंकी ढेर

पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ ने लाहौर की एनए-120 सीट से दाखिल नामांकन पत्र को स्वीकार किए जाने को चुनौती दी है। इस सीट पर 17 सितम्बर को चुनाव होगा।

इसे भी पढ़िए :  सुलगते कश्मीर के पीछे पाकिस्तान की नपाक हरकतों का NIA करेगी पर्दाफाश

तहरीक-ए-इंसाफ के नेता और याचिकाकर्ता अंदलीब अब्बासी ने कहा कि कुलसुम के नामांकन पत्र में विरोधाभास हैं। उन्होंने दावा किया, ‘कुलसुम नवाज के पास भी यूएई का वर्क परमिट है जिस आधार पर उनके पति को अयोग्य ठहराया गया।’

इसे भी पढ़िए :  नया सर्वेक्षण: ट्रंप ने दिया हिलेरी को मात

यह सीट नवाज शरीफ को सुप्रीम कोर्ट द्वारा अयोग्य ठहराए जाने के बाद खाली हुई है।

Click here to read more>>
Source: nbt