अमेरिका: मौन के साथ शुरू हुई 9/11 हमलों की 15वीं बरसी

0
फोटो: साभार

नई दिल्ली। अमेरिका ने अपनी धरती पर हुए सबसे बड़े आतंकवादी हमले की 15वीं बरसी की शुरूआत रविवार(11 सितंबर) को मौन के साथ की। सैकड़ों की संख्या में परिजनों और मित्रों ने 15 साल पहले 9/11 हमले में मारे गए भारतीयों सहित करीब 3,000 लोगों के नाम पढ़े और यहां ग्राउंड जीरो पर बने स्मारक के पास समारोह में हिस्सा लिया।

राष्ट्रपति पद के चुनावी दौड़ में शामिल हिलेरी क्लिंटन और डोनाल्ड ट्रम्प ने कुछ देर के लिए अपनी प्रतिद्वंद्विता भुला दी और हमले में मारे गए 2,977 लोगों की याद में मैनहटन में बने स्मारक पर लोगों के साथ मौजूद रहे।

इसे भी पढ़िए :  आतंक पर फतह! ISIS के बिल में घुसकर अमेरिकी यमदूतों ने ढेर किए बगदादी के 50,000 आतंकी

अलकायदा ने 9/11 को विमान अपहरण कर उन्हें वर्ल्ड ट्रेड सेंटर के दो टावरों से टकरा दिया था। इसमें करीब 3,000 लोग मारे गए थे, जबकि हजारों की संख्या में घायल हुए थे। विमानों से जब टावरों और पेंटागन पर हमला किया गया, करीब-करीब उसी वक्त लोगों ने कुछ क्षण का मौन रखा।

इसे भी पढ़िए :  VIDEO: क्रू मेंबर के लिए नहीं थी जगह, तो यात्री को घसीटकर विमान से बाहर निकाला

उस दिन एक अन्य विमान भी हाईजैक किया गया था, लेकिन यात्रियों ने अपहरणकर्ताओं पर काबू पा लिया था, जिसके बाद वह पेनसिलवेनिया के खेतों में दुर्घटनाग्रस्त हो गया। स्मारक के पास लोग हमले में मारे गए अपने लोगों की तस्वीरें लिए हुए जमा हुए थे। उन्होंने अपने प्रियजनों की यादों में मोमबत्तियां जलायीं और फूल चढ़ाए।

इसे भी पढ़िए :  हिजबुल सरगना की धमकी, कहा- कश्मीर को भारतीय फौजों का कब्रगाह बना दूंगा

यहां बने स्मारक पर हमले में मारे गए सभी लोगों के नाम लिखे हैं। हर साल यहां बरसी का आयोजन किया जाता है। न्यूजर्सी के वायने के टॉम एक्वाविवा ने कहा कि ‘‘यह इतना आसान नहीं होता। दर्द कभी नहीं जाता। आप आगे नहीं बढ़ पाते हैं, यह हमेशा आपके साथ लगा रहता है।’’ टॉम का पुत्र पॉल एक्वाविवा इस हमले में मारा गया था।