जम्मू कश्मीर में बीएसएफ पाकिस्तानी रेंजर्स द्वारा की जा रही गोलीबारी का मुंहतोड़ जवाब दे रही है। इसके लिए पिछले 11 दिनों में बीएसएफ द्वारा 3000 (81 mm) रेंज के मोर्टर शैल जो कि 5 से 6 किलोमीटर की रेंज में टारगेट को हिट करते हैं और 2000 (51 mm) रेंज के मोर्टार दागे गए हैं। ये 900 मीटर की रेंज में हिट करते हैं। इसके अलावा 35 हजार से ज्यादा गोलियां भी चलाई जा चुकी हैं। उनके लिए MMG, LMG और राइफल जैसे छोटे हथियारों का इस्तेमाल किया गया। अधिकारियों की तरफ से बताया गया कि लंबी रेंज के मोर्टार का इस्तेमाल दुश्मन की पोजिशन को नष्ट करने के लिए किया गया था और छोटी रेंज के मोर्टार से आतंकी और उन पाकिस्तानी रेंजर्स को निशाना बनाया गया था जो बॉर्डर से सटी पोस्ट्स से हमला कर रहे थे।
क्रॉस बॉर्डर फायरिंग के ज्यादातर मामले जम्मू सेक्टर में हुए हैं। पाकिस्तनी रेंजर्स अक्सर रात को फायरिंग शुरू करते हैं जिससे भारत में दाखिल हो रहे आतंकियों को कवर मिल सके। पिछले दो हफ्तों में लगभग 60 से ज्यादा बार सीजफायर तोड़ा जा चुका है।। बीएसएफ के (वेस्ट्रन सेक्टर) के एडीजी अरुण कुमार ने बताया कि भारत की तरफ से पाकिस्तानी फायरिंग का बराबर जवाब दिया जा रहा है। एनडीटीवी की खबर के मुताबिक, बॉर्डर के हालात को देखते हुए बीएसएफ के लिए गोलाबारूद की अतिरिक्त इनवेंटरी भेजी गई है। आने वाले वक्त में सर्दी के मौसम में बीएसएफ का काम और कठिन होता जाएगा।
गौरतलब है कि भारत और पाकिस्तान के बीच रिश्ते जम्मू कश्मीर के उरी में हुए आतंकी हमले के बाद से ज्यादा बिगड़ गए। उस हमले में भारत के 20 जवान शहीद हो गए थे। इसके बदले में भारतीय सेना ने पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर में घुसकर सर्जिकल स्ट्राइक किया था। स्ट्राइक में पीओके में बने आतंकी कैंप्स को काफी नुकसान पहुंचा था। भारत की उस कार्रवाई से ही पाकिस्तान तिलमिलाया हुआ है और लगातार भारत पर हमले कर रहा है।