चुनाव से पहले ही पेश होगा आम बजट, सरकार की सिफारिश पर राष्ट्रपति ने लगाई मुहर

0
बजट
फाइल फोटो

नई दिल्ली: साल 2017 की शुरूआत में ही इस बार आम बजट पेश किया जाएगा। इस बार आम बजट एक फरवरी को पेश होगा। पहले दिन राष्ट्रपति दोनों सदनों यानी राज्यसभा और लोकसभा के संयुक्त सत्र को संबोधित करेंगे। जिसके बाद बजट सत्र की शुरुआत 31 जनवरी से होगी। केंद्र सरकार की इस सिफारिश पर राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने अपनी मुहर लगा दी है। इस बार रेल बजट भी आम बजट के साथ ही पेश होगा।राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने सरकार की उस सिफारिश पर मुहर लगा दी है जिसमें एक फरवरी को बजट पेश करने की बात कही गई थी।

इसे भी पढ़िए :  बैंक खाता नंबर 07901010078487 बना मायावती की मुसीबत, गड़बड़ी मिली तो माया को होगी जेल

दरअसल, विपक्ष को आपत्ति थी कि पांच राज्यों के विधानसभा चुनावों के ठीक पहले बजट पेश करके सरकार लुभावनी घोषणाओं से मतदाताओं को रिझाने की कोशिश कर सकती है।विपक्ष ने चुनाव बाद बजट रखने की मांग की थी। जिसे लेकर विपक्ष अपनी शिकायत लेकर चुनाव आयोग के पास भी पहुंचा था जिस पर सरकार से जवाब मांगा गया था। लेकिन अब राष्ट्रपति की मुहर के बाद आम बजट 1 फरवरी को ही पेश होगा।वहीं सरकार का इस मामले में कहना है कि इस बजट का चुनाव से कोई लेना-देना नहीं है। एक फरवरी को बजट पेश करने से एक अप्रैल से शुरू होने वाले वित्तीय वर्ष में नये प्रावधानों को अमल में लाया जा सकेगा।

इसे भी पढ़िए :  एमनेस्टी इंटरनेशनल के विदेश से मिले चंदे में कानून के उल्लंघन मामले में गृह मंत्रालय ने जांच शुरू की