आधार कार्ड के बिना आपके मोबाइल नंबर और PAN कार्ड का भी कोई ‘आधार’ नहीं, जरूर पढ़ें क्यों?

0
आधार कार्ड
फाइल फोटो

आधार कार्ड अब पहचान साबित करने का सबसे जरूरी दस्तावेज बन गया है।  इनकम टैक्स रिटर्न और PAN कार्ड के लिए सरकार पहले ही आधार को जरुरी बना चुकी है। अब मोबाइल सिम हासिल करने के लिए आधार कार्ड का होना अनिवार्य हो जाएगा।

सरकार ने दूरसंचार कंपनियों से कहा है कि वे छह फरवरी 2018 से पहले सभी नंबरों को आधार से जोड़ दे। दूरसंचार विभाग ने दूरसंचार कंपनियों को भेजे नोटिस में  कहा है कि सभी उपभोक्ताओं के मोबाइल नंबर , आधार संख्या से जुड़े  हो। इसे  छह फरवरी, 2018 से पहले पूरा करने को कहा गया है। इसके बाद जिस मोबाइल उपभोक्ता ने आधार संख्या नहीं दी होगी उसकी सेवा बंद कर दी जाएगी।

इसे भी पढ़िए :  देश और दुनिया के पूरे घटनाक्रम पर एक नजर… बड़ी सुर्खियां और एक्सक्लूसिव खबरें, GOOD MORNING COBRAPOST में

गौरतलब है कि केंद्र सरकार का कहना है कि वह आधार नंबर को ही सभी सेवाओं के लिए सिंगल वेरिफिकेशन प्रॉसेस से जोड़ने पर काम कर रही है। हालांकि सुप्रीम कोर्ट ने एक आदेश में कहा था कि आधार कोर्ड को कुछ सेवाओं के लिए जरूरी किया जा सकता है, लेकिन सभी सेवाओं के लिए यह नियम लागू नहीं किया जा सकता।

इसे भी पढ़िए :  31 अगस्त तक PAN को आधार से करें लिंक

आपको बता दें कि आयकर रिटर्न जमा करने के लिए भी आधार  जरूरी होने जा रहा है ।संसद में पेश किए गए वित्त संशोधन विधेयक में बताया गया है कि अगली एक जुलाई से आयकर रिटर्न, बिना आधार संख्या के अवैध माना जाएगा। इसके अलावा नया पैन कार्ड बनवाने के लिए भी आधार का होना जरुरी है। साथ ही अपने  पैन कार्ड को से  आधार जोड़ना होगी। इसके बिना पुराना बना पैन कार्ड अवैध हो जाएगा।

इसे भी पढ़िए :  आयकर रिटर्न भरने के लिए आधार कार्ड होगा जरूरी, जानिए और कौन से नियम बदले गए हैं